ऊना में कोरोना से सात की मौत

By: May 17th, 2021 12:20 am

सिटी रिपोर्टर-ऊना
जान का दुश्मन बने कोरोना वायरस ने ऊना जिला में सात और लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिससे अब ऊना में कोरोना संक्रमण से दम तोडऩे वालों का आंकड़ा 174 पहुंच गया है। वहीं 15 व 16 मई की रैपिड एंटीजन रिपोर्ट और 14 मई की आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 354 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 15 मई रैपिड की रिपोर्ट में 147 तो 16 मई की रिपोर्ट में 150 तथा 14 मई कि आरटीपीसीआर में 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से डेथ हुई तीन लोगों की डिटेल स्वास्थ्य विभाग ऊना ने शनिवार देर रात्रि को जारी की है। जबकि चार लोगों के मरने की जानकारी रविवार देर रात्रि से जारी की है।

स्वास्थ्य विभाग मिली जानकारी अनुसार हरोली उपमंडल के गांव हलेड़ा की 48 वर्षीय महिला ने कोविड केयर अस्पताल पालकवाह में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उपमंडल ऊना के गांव खानपुर की 76 वर्षीय वृद्ध महिला की होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। तीसरी मौत 44 वर्षीय व्यक्ति की एमएच अस्पताल पटियाला में हुई है। इसके अलावा रविवार को मिली जानकारी में बनगढ़ की 45 व मैड़ी की 50 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है जबकि पंजाब के कपूरथला के 64 वर्षीय व भैरा के 68 साल दम कोरोना से दम तोड़ा है। सीएमओ ऊना डा. रमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App