शिव कुमार को भारत जैव विविधता पुरस्कार

By: May 27th, 2021 12:03 am

निजी संवाददाता — केलांग
जिला लाहुल-स्पीति वन विभाग के अफसर शिव कुमार को कंजरवेशनर ऑफ वाइल्ड स्पेसीस कैटेगरी के अंतर्गत भारत जैव विविधता पुरस्कार-2021 से नवाजा गया है। जिला कुल्लू के मशहूर फोटोग्राफर वीरेश पठानिया को फाउंडर पिक्सल ढाबा ने बताया कि आज गर्व महसूस कर रहा हूं कि शिव कुमार को उनके बरसों की मेहनत का अतुलनीय उपहार राष्ट्रीय पुरस्कार के तौर पर मिला है।

पिक्सल ढाबा के साथ शिव कुमार का पिछले 10 वर्षों से अधिक नाता रहा है। आज भी कायम है, तो ऐसे में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना पिक्सल ढाबा परिवार के लिए भी गर्व की बात है। लाहुल-स्पीति में भी लोग व प्रशासन शिव कुमार के इस कामयाबी के लिए खूब बधाई दे रहे हैं। उन्होंने घाटी की ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App