हर रोज तय हों स्टोन फ्रूट के दाम

By: May 16th, 2021 12:21 am

सुधीर शर्मा — मतियाना
ऊपरी शिमला स्टोन फलो के सीजन को देखते हुए एक अहम बैठक शनिवार को पंचायत भवन थानाधार में प्रधान अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें चार कंपनियों बिग बासकिट, सुपर पलम, ईको फ्रोस्ट व वि.ग्रो के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में कंपनियों को निर्देश दिए गए कि कोविड नियमों की पालना के तहत कारोबार किया जाएगा।

पंचायत ने कंपनी को निर्देश जारी किए की रोजाना स्टोन फल के रेट तय किए जाएं ताकि पंचायत सोशल मीडिया के माध्यम से बागबानों को रेट के बारे में अवगत करवा सके। उसके बाद बागबान अपने विवेक के तहत अपनी फसलें चाहे मंडियों में भेजे चाहे कंपियनों को दें। वहीं, पंचायत द्वारा कंपनियों को निर्देश दिए गए कि यदि कोई भी बाहर से आए चाहे आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव हो फिर भी वह सप्ताह तक क्वारंटाइन रहेगा। यदि कोई कोविड नियमों की अवहेलना करता है, तो पंचायत उसके खिलाफ उचित कार्यवाही अमल मे लाएगी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि पंचायत द्वारा जारी नियमों की पालना की जाएगी। कोरोना काल में कंपनी का मकसद केवल मुनाफा कमाना नहीं, बलकि उचित दाम पर उदपाद लेकर राहत प्रदान करना भी है। प्रधान संदिप शरोल ने बताया कि बागबान की सुविधा के लिए मार्केट में और कोमटिशन के लिए और भी कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि बागबानों को महामारी में फसल के बेहतर दाम मिल सकें। इसके आलावा कंपनियों को आश्वासित किया कि पंचायत उनकी हर संभव सहायता करेगी। (एचडकीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App