हमीरपुर में कोरोना से तीन की मौत

By: May 10th, 2021 12:15 am

भोरंज और नादौन के मरीजों ने तोड़ा दम, 282 नए मामले

टीम भोरंज/नादौन/हमीरपुर
जिला में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई है। उपमंडल भोरंज से संबंध रखने वाले दो बुजुर्गों ने कोरोना संक्रमण के बाद दम तोड़ दिया जबकि नादौन उपमंडल से संबंधित रखने वाली एक वृद्ध महिला की कोविड अस्पताल हमीरपुर में मौत हो गई। इसके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमण के 282 नए मामले सामने आए हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट में 77 जबकि आरटीपीसीआर में 205 लोग संक्रमित निकले। उपमंडल भोररंज के तहत ग्राम पंचायत महल के गांव महल से 90 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वह पिछले करीब पाचं दिन से बीमार लच रहे थे तथा हमीरपुर कोविड अस्पताल में उपचाराधीन थे।

यहां इनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। मृत का हथली खड्ड में हैप्पी क्लब के सदस्यों ने परिवार व प्रशासन के सहयोग से अंतिम संस्कार किया तथा मृतक की अस्थियां धोकर परिजनों को सौंपी हैं। वहीं दूसरा मामला गांव साहनवीं का है। यहां के 66 वर्षीय व्यक्ति ने नेरचौक कोविड अस्पताल में अंतिम सांस ली। बीते शनिवार को ही परिजन व्यक्ति को उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल ले गए थे। वहां पर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। बाद में इन्हें नेरचौक कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया था। वहां पर इनकी मृत्यु हो गई है। मृतक का उनके पैतृक गांव में हैप्पी क्लब के सदस्यों ने परिवार व प्रशासन के सहयोग से अंतिम संस्कार कर दिया गया। भोरंज बीएमओ डा. ललित कालिया ने महल में बुजुर्ग व साहनवीं के बुजुर्ग व्यक्ति की करोना से मौत होने की पुष्टि की है। साथ ही उपमंडल की हडेटा पंचायत के लोअर हडेटा गांव में एक 85 वर्षीय वृद्ध की करोना के कारण मौत हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App