मंडी में नए सिस्टम से सुधरेगा ट्रैफिक मैनेजमेंट, 20 मई से ऑटोमैटिक कटेंगे ई-चालान

By: May 9th, 2021 5:37 pm

मंडी से विप्लव सकलानी 

मंडी शहर की लगातार बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अब मंडी पुलिस आईटीएमएस यानी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है, जिसे आने वाले दिनों में अमलीजामा पहनाया जाएगा। ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में नंबर प्लेट रीडर कैमरा व सॉफ्टवेयर के माध्यम से वाहन की नंबर प्लेट का फोटो क्लिक होकर ई-चालान घर पहुंच जाएगा।

पुलिस ने इस सिस्टम को एनआईसी के साथ एकत्रित किया है और वाहन के पंजीकरण, प्रमाण पत्र, आरसी का डाटा अब नियंत्रण कक्ष में ऑटोमैटिक चालान जारी करने के लिए उपलब्ध रहेगा। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 20 मई से फिलहाल अभी तीन तरह के ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के अब ऑटोमैटिक ऑनलाइन चालान होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App