पर्यटकों को प्रकृति से जोड़ेंगे ट्री हाउस

By: May 14th, 2021 12:21 am

नवीन चंद्र शर्मा — बंजार
हिमाचल प्रदेश की देवभूमि कुल्लू की वादियों में प्राकृतिक सुरम्यता का लुत्फ उठाने के लिए बंजार घाटी भी किसी की मौहताज नहीं है यहां की प्राकृतिक सुंदरता किसी से छिपी नहीं है और इसकी सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार दिन-रात कार्य कर रही है, ताकि सराज की प्राकृतिक सुंदरता विश्व के मानचित्र पर आए इसके लिए सराज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी, प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर दिन-रात कार्य कर रहे हैं। बंजार घाटी के जिभी, सोझा, तीर्थन व फलाचन में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। यूं तो बंजार घाटी कई जगह दर्शनीय स्थल हैं, लेकिन जिभी बाहू, सोझा, तीर्थन, बठाहड़ की बात ही निराली है। इस जगह सुंदरता पर आधा दर्जन से अधिक गानों और बालीवुड फिल्म भी फिलमाई जा चुकी हैं।

बंजार के जिभी तांदी में आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक छटाओं का दीदार करने के लिए ट्री हाउस का निर्माण किया जा रहा है। देवदारों, कायल व चील के पेड़ों पर निर्मित किए जा रहे ट्री हाउस पर्यटक की पहली पंसद बनता जा रहा है। जिभी घाटी के प्रर्यटन व्यवसाई जसवंत ठाकुर, सोनू का कहना है कि उन्होंने गांव जिभी में एक ट्री हाउस का निर्माण किया है, जिसे प्रर्यटक अच्छा खासा पसंद कर रहे है। बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि बंजार में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। प्रर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्थानीय जड़ी-बूटी को संवारने और स्थानीय जड़ी-बूटियों को बढ़ावा देने के लिए एनएचएमएस के तहत अढ़ाई कारोड़ की लागत से शाईरोपा में नेचरपार्क, बायो डोमेस्टिक पार्क बनाया जाएगा व एक बड़ा सा एमपी थियेटर के साथ अन्य चिजों का निर्माण किया जाएगा। इस पार्क में चलने के लिए रास्ते लकड़ी के पुल निर्माण भी किया जा चुका है, जो कि प्रर्यटन की दृष्टि से कारगार सिद्ध होंगे, वहीं प्रर्यटकों के लिए लारजी में वाटर स्पोस्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किए जा रहे है। वहीं पर कोरोना महामारी के चलते है, जो पर्यटक कोरोना कफ्र्यू से पहले बाहर से यहां पर आ चुके हैं, उनके लिए उक्त यह ट्री हाउस बहुत ही अच्छा और मन को लुभाने वाला लग रहा है। यहां लोग इंट्री घरों में योग, प्राणायाम तथा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अनेक गतिविधियां कर रहे हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App