Earthquake: उत्तराखंड में भूंकप के झटके, घरों से बाहर की ओर भागे लोग, जोशीमठ में था केंद्र

By: May 24th, 2021 4:37 pm

देहरादून — उत्तराखंड में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप आने पर विभिन्न स्थानों पर सोते हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। राज्य आपदा नियंत्रण केंद्र से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जनपद के जोशीमठ क्षेत्र में रात्रि 12 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई।

भूकंप का केंद्र जोशीमठ में जमीनी सतह से 22 किलोमीटर गहराई पर स्थित था। राज्य के देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी व रुद्रपुर आदि में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई स्थानों पर लोग अनिष्ट की आशंका में घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से अभी तक किसी के हताहत और नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App