यूजीसी ने 31 तक टाले सभी एग्जाम

By: May 11th, 2021 12:04 am

हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालयों को लिखा पत्र, ऑफलाइन परीक्षा पर भी रोक

सिटी रिपोर्टर— शिमला

कोविड-19 के बीच यूजीसी यानी कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 31 मई तक सभी परीक्षाओं को टाल दिया है। वहीं, हिमाचल के सरकारी व प्राइवेट विश्वविद्यालयों को इस बाबत पत्र जारी कर दिया। यूजीसी ने पत्र में कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी भी तरह की ऑफलाइन परीक्षाएं न करवाई जाएं। इसके साथ ही अगर विश्वविद्यालयों के पास सुविधा है, तो वो संबंधित राज्य सरकारों से अनुमति लेकर ऑनलाइन परीक्षाएं करवा सकते हैं। फिलहाल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर के सभी विश्वविद्यालयों को मई में कोई भी ऑफलाइन परीक्षा नहीं आयोजित करने के लिए कहा है। यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि देश भर में वर्तमान हालातों को देखते हुए फिलहाल मई में कोई भी ऑफलाइन परीक्षा आयोजित न की जाए। जून, 2021 के पहले सप्ताह में परीक्षाओं के निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा स्थानीय परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने को कहा है। आयोग ने इस संबंध में देश के सभी विश्वविद्यालयों और कालेजों को एक पत्र लिखा है। इसमें हिमाचल के निजी व सरकारी विश्वविद्यालयों को भी यह पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र में लिखा है कि पूरा देश इस वक्त कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। ऐसे में सभी का स्वास्थ्य और सभी की सुरक्षा सबसे महत्त्वपूर्ण है।

इसकी वजह से मई में होने वाली ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। वहीं ऑनलाइन परीक्षा की अनुमति दी जाती है, बशर्ते विश्वविद्यालय सभी प्रकार से तैयार हों। इसके साथ ही केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और निर्देशों का पालन करते हो। वहीं इसके कुछ वक्त पहले शिक्षा मंत्रालय ने सभी केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों जैसे, आईआईटी, एनआईटी, आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों आदि में मई में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया था। बता दें कि कोविड-19 संक्रमण महामारी को देखते हुए कई राज्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने पहले ही यूजी और पीजी प्रोगाम के लिए ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। कुछ यूनिवर्सिटी ने ओपन बुक मैथेड सहित वैकल्पिक मोड में परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि अप्रैल के पहले सप्ताह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। हर दिन तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। इसको देखते हुए ही पिछले महीने यूपी, सीबीएसई व एचपी बोर्ड सहित बोर्ड की परीक्षाओं को टाल दिया गया था। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही सीबीएसई सहित अन्य राज्यों के बोर्ड ने परिस्थितियों को समझते हुए 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल करके प्रोमोट करने का फैसला किया। वहीं 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया है। अब यूजीसी ने भी कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए सख्ती से इन आदेशों का पालन करने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App