नालागढ़ में 1854 लोगों का टीकाकरण

By: May 16th, 2021 12:21 am

अब तक 44,128 को लग चुकी कोरोना वैक्सीन,कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
स्वास्थ्य खंड नालागढ़ में शनिवार को उपमंडल के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में 1854 को कोरोना का टीका लगाया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीके लगने की मुहिम जोरों पर चली हुई है और स्वास्थ्य खंड नालागढ़ में कोविड-19 के बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीनेशन के तहत अब तक 44,128 डोज लग चुकी है। इसमें हैल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 से 60 साल और 60 वर्ष से अधिक को यह टीके लगाए जा रहे है, जिसमें प्रथम व द्वितीय डोज दी जा रही है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड नालागढ़ के तहत कोरोनो वैक्सीनेशन जोरों पर चला हुआ है।

नालागढ़ उपमंडल में सीएचसी नालागढ़, सीएचसी बददी, ईएसआई काठा के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों में यह टीकाकरण किया जा रहा है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बीएमओ नालागढ़ डा.केडी जस्सल ने कहा कि स्वास्थ्य खंड नालागढ़ के तहत शनिवार को 1854 कोरोना डोज लगाई गई है। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि उपमंडल में अब तक 44,128 टीके लगाए जा चुके है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आहवान किया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी प्रकार के बहकावे में लोग न आएं और अपना आवेदन टीका करने के लिए करें और टीका अवश्य लगाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App