दो बजे तक चहल-पहल, फिर छा गया सन्नाटा

By: May 10th, 2021 12:12 am

कोरोना कफ्र्यू में सख्तियां बढऩे की अधिसूचना जारी होते ही दुकानों में उमड़ी भीड़

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—बिलासपुर
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के खतरे के बीच सोमवार से कोरोना कफ्र्यू की नई बंदिशों को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। इसके तहत अब जिला बिलासपुर में सुबह आठ से 11 बजे तक ही जरूरत की दुकानें खुलेंगी। इस अधिसूचना के जारी होने के बाद रविवार को दो बजे से पहले दुकानों में खूब चहल-पहल रही और उसके बाद बिलासपुर की गलियों व सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा छा गया। व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने व कोरोना कफ्र्यूू की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीमें जगह-जगह तैनात रहीं। कोरोना कफ्र्यू में सख्तियां बढऩे की सूचना मिलते ही लोगों ने रविवार को खूब खरीदारी की।

राशन व सब्जी की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। हालांकि, दुकानों के बाहर गोलों से सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना होती रही, लेकिन पिछले दो दिनों के मुकाबले रविवार को लोग अपने घरों से सामान खरीदने के लिए निकलते नजर आए। रविवार को भी अन्य दिनों की भांति जरूरत की दुकानें ही खुली थीं, जिसमें किराना, डेली नीड्स व सब्जियों की दुकानें आदि शामिल रहीं। वहीं, पब्लिक ट्रासंपोर्ट की भी अधिक आवाजाही न होने के चलते अधिकतर लोग अपने निजी वाहनों के माध्यम से घरों के लिए निकले। हालांकि, नेशनल हाई-वे पर ट्रकों व टैक्सियों आदि की आवाजाही पूरा दिन जारी रही। लेकिन, दोपहर दो बजे के निजी गाडिय़ों का आना-जाना बहुत कम रहा। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर स्थित बस अड्डा पर भी रविवार को सन्नाटा छाया रहा।  बे रूट की इक्का-दुक्का बसें बस अड्डा में पहुंचीं, उनमें भी सवारियों की संख्या इतनी अधिक नहीं थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App