हम करेंगे अंतिम संस्कार

By: May 15th, 2021 12:20 am

नादौन में कोरोना संक्रमित परिवारों की मदद को आगे आए तीन युवक

कार्यालय संवाददाता- नादौन
संकट की इस घड़ी में जहां कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में समाज व रिश्तेदारों की बेरुखी के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, नादौन के तीन लोगों ने ऐसे मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। नादौन के परविंदर कटोच, अरुण भारद्वाज तथा मनोज कुमार ने एसडीएम विजय धीमान से आग्रह किया है कि उपमंडल में यदि कहीं कोई ऐसा मामला सामने आता है और वहां मृतक के अंतिम संस्कार में परेशानी आ रही हो तो वे तीनों अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। कटोच तथा अरुण भारद्वाज ने बताया कि देहरा क्षेत्र में ऐसे ही एक मामले में शर्मसार हुई मानवता ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है।

जहां एक बेटे ने तो अपनी माता के अंतिम संस्कार का फर्ज अदा कर दिया, परंतु समाज व अन्य करीबी लोग इनसानियत का परिचय नहीं दे पाए। परविंद्र कटोच सामाजिक संस्था बिटिया फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव हैं। वहीं, अरुण भारद्वाज एक व्यवसाई हैं। उन्होंने कहा है कि यदि किसी को भी अंतिम संस्कार में कोई परेशानी हो तो वह उनके फोन नंबर 94182-00145, अरुण भारद्वाज 88945-18654 तथा मनोज के नंबर 98053-56788 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, अरुण भारद्वाज ने बताया कि यदि उनके नंबरों पर संपर्क न हो तो वह एसडीएम कार्यालय में अपनी सूचना दे सकते हैं। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि कठिन समय के दौरान तीन लोगों ने मदद की पेशकश कर सराहनीय पहल की है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में प्रशासन की ओर से भी इन तीनों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App