बिलासपुर को सेनेटाइज करेगी युवा कांग्रेस

By: May 7th, 2021 12:18 am

44 पंचायतों-11 वार्डों में बंटी नगर परिषद को सेनेटाइज करने के लिए तैयार किया सेनेटाइजेशन कार्यक्रम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए युवा कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी। इसके लिए सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत प्रत्येक पंचायत के जनप्रतिनिधि और नगर परिषद के सभी ग्यारह वार्डों में जनप्रतिनिधियों को सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे। जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए युवा क्लबों और युवा कांगे्रस कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। फिर दूसरे चरण में पंचायत व नगर परिषद एरिया में फेस मास्क वितरण का लक्ष्य तय किया गया है। कोविड महामारी से बचाव के साथ साथ जनता में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए जागरूकता की अलख भी जगाई जाएगी। यह खुलासा बुधवार को कहलूर रेस्तरां में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने किया है। उन्होंने कोरोना के हर दिन बढ़ते मामलों पर चिंता प्रकट की और बताया कि बिलासपुर जिला में हर दिन औसतन 200 से 300 मरीज सामने आ रहे हैं। अभी जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1700 तक पहुंच गया है। ऐसे में इस संकट की घड़ी में सभी राजनीतिक दलों को पार्टी से ऊपर उठकर जनता की सेवा करने के लिए एकजुटता दिखानी चाहिए। इस मौके पर आशीष ठाकुर के साथ अंकुश ठाकुर, वीरेंद्र संधू और नरेश ठाकुर इत्यादि भी मौजूद रहे।

गैर राजनीतिक संस्था की कार्यशैली पर सवाल
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बिलासपुर में कार्यरत एक गैर राजनीतिक संस्था की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्था की कार्यशैली में कई खामियां हैं जिन्हें समय रहते दूर करने की आवश्यकता है। आशीष ठाकुर ने जिलाधीश रोहित जम्वाल से इस संस्था को निर्देश जारी कर इस संकट की घड़ी में जनसहयोग भाव से कार्य करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर आगे कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App