आठ घंटे की छूट में कोरोना को भूले लोग

By: Jun 16th, 2021 12:17 am

मोहिनी सूद- सोलन
प्रदेश सरकार द्वारा आठ घंटे के लिए बाजार खोले जाने के आदेशों के बीच सोमवार को सोलन में नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई गईं। इन बंदिशों के खुलने के पहले दिन ही सुबह से बाजार में भारी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया। अधिकांश लोग अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए बाजार पहुंचे थे, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी थे जो केवल तफरी करने के मूड से ही बाजार आए थे। इन लोगों की वजह से सोलन शहर के बाजार पूरी तरह से भरे रहे और सामाजिक दूरी सहित अन्य नियम हवा हवाई हो गए।

इतना ही नहीं गाडिय़ों की आवाजाही भी खूब रही, जिससे मालरोड सहित अन्य स्थानों पर भी दोपहर तक जमघट लगा रहा। गौर रहे कि प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन बंदिशों में रियायत देते हुए। 11 जून से प्रदेशभर में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बाजार खुले रखने के निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को लोग बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों को दरकिनार कर खरीदारी के लिए बाजार आए थे। आवश्यक खरीददारी के लिए पहुंचे विक्रम मट्टू एअश्वनी शर्मा, पवन, अभिषेक, नेहा, निहारिका, विनेश, सुधीर आदि ने कहा कि वे अपने घरों से अकेले ही बाजार खरीददारी के लिए पहुंचे हैं, लेकिन बाजारों में अत्यधिक भीड़ से उन्हें डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में कुछ लोग तो केवल चहलकदमी के लिए पहुंच रहे हैं या फिर एक घर से तीन से चार लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं, जो कि गलत है। कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App