पहले कोरोना, फिर महंगाई ने ली जान

By: Jun 12th, 2021 12:14 am

सोलन में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों के खिलाफ कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय में जमकर किया हल्ला बोल

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
बढ़ते डीजल व पेट्रोल के दामों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी सोलन ने जिला मुख्यालय में शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने लोनिवि विश्राम गृह से रैली निकाली और पेट्रोल पंप के बाहर एकत्रित होकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों को लेकर अपना विरोध जताया और केंद्र सरकार से इन कीमतों को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की। कांग्रेसियों ने पंप पर पहुंचे लोगों को भी जागरूक किया और केंद्र सरकार की कथनी व करनी से अवगत करवाया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को यह धरना-प्रदर्शन किया।

विरोध दिवस के रूप में आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेसियों का कहना था कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें कम हैं, बावजूद इसके देश में लगातार डीजल व पेट्रोल की कीमतों में केंद्र सरकार इज़ाफा कर रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि दिन-प्रतिदिन डीजल व पेट्रोल के रेट बढ़ रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनता की इन दिक्कतों का केंद्र की भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि तेल के दाम बढऩे का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है और इस कारण खाने-पीने की वस्तुओं सहित अन्य चीज़ें भी लगातार महंगी होती जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी पिछले छह माह से इसको लेकर अपनी आपत्ति जता रही है और समय-समय पर धरना-प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से जनहित में तेल की कीमतों को तुरंत वापस लेने की मांग की है। इस अवसर पर निगम पार्षद सरदार सिंह ठाकुर व उषा शर्मा, सुरेंद्र बहल, जय किशन ठाकुर, आदित्य सिंह ठाकुर, यजुपंत, बृजमोहन शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App