युवाओं ने थामा स्कूली छात्र-छात्राओं का हाथ

By: Jun 12th, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
सिरमौर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन की सुविधा इंटरनेट न होने की वजह से कारगर साबित नहीं हो रही है। कठिन भौगोलिक स्थिति होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से पूरी तरह से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। छात्रों की जिला के कठिन भौगोलिक स्थिति वाले क्षेत्रों में ऑनलाइन पढ़ाई की समस्या को देखते हुूए जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्रों के शिक्षकों ने इसके लिए समाज के पढ़े-लिखे युवा वर्ग का सहयोग लिया है। क्षेत्र के शिक्षकों की मार्फत ग्रामीण स्तर पर पढ़े-लिखे युवाओं का इस ऑनलाइन कार्यक्रम से जोड़कर गांव में छोटे-छोटे समूहों में विद्यार्थियों को बांटा गया है तथा कोरोना एसओपी का पूरी तरह से पालन करते हुए हर गांव में विद्यार्थियों के छोटे-छोटे समूह बनाए जा रहे हैं, ताकि गांव स्तर पर विद्यार्थियों को ऐसे समय में जब स्कूल कालेज बंद हैं तथा कोरोना अवधि के दौरान विद्यार्थियों को शिक्षा ऑनलाइन के माध्यम से पूरी नहीं मिल पा रही है।

ऐसे में ग्रामीण स्तर पर किस प्रकार विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ा जाए इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसा ही प्रयास जिला सिरमौर के गिरिपार के कुछ गांव में सामने आया है। जिला सिरमौर प्राइमरी टीचर फेडरेशन के वरिष्ठ नेता माया राम शर्मा ने बताया कि इतना सब कुछ करने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था, क्योंकि कई जगह नेटवर्क नहीं था। उन्होंने बताया कि इस समस्या से निजात पाने के खंड एवं गांव में पढ़े-लिखे नौजवान युवाओं जिन्होंने बीएड या अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त की है या कोई जेबीटी कर रहा है कोई बीए, एमए है कोई शास्त्री कर चुका है आदि ऐसे युवाओं की एक टीम तैयार की और उनको नि:शुल्क रूप से पांच से दस बच्चे छोटे-छोटे समूह में पढ़ाने का कार्य सौंपा गया। इस कार्य के लिए जिला के शिक्षा उपनिदेशक और डीपीओ डाइट नाहन का भी भरपूर सहयोग मिला। माया राम शर्मा ने बताया कि इस अभियान से गांव के कई युवा जुड़े और उन्होंने अपने घर के आसपास स्कूल जाने वाले बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App