104 रूटों पर दौड़ेंगी निजी बसें

By: Jun 16th, 2021 12:11 am

शिमला सिटी में आज से शुरू होगी प्राइवेट बस सेवा, 40 दिन बाद निजी बस आपरेटरों ने खत्म की हड़ताल

मोनिका बंसल-शिमला
शिमला सिटी में बुधवार से सभी 104 रूटों पर बसें चलना शुरू हो जाएंगी। 40 दिन बाद प्राइवेट बस आपरेटर अपनी हड़ताल खत्म कर रहे हैं। सरकार से आश्वासन के बाद ये निर्णय लिया गया है। प्राइवेट बसों के सिटी में चलने से लोगों को भी खासी राहत मिलेगी। बसों के लिए भटकना नहीं होगा। समय पर बसें मिलने से समय पर घर और दफ्तर पहुंचेंगे। मंगलवार को निजी बस यूनियन मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर से मिले और अपनी मांगों को लेकर अवगत करवाया गया। साथ ही मांग की गई कि उनकी जो मांगें है उन्हें पूरा किया जाए। ऐसे में मंत्री ने यूनियन को आश्वासन दिया है कि उनकी जो मांगें है उन्हें रिव्यू किया जाएगा ताकि निजी बस यूनियन को राहत मिल सकें। यूनियन को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को रिव्यू कर राहत दी जाएगी।

परिवहन मंत्री ने कहा कि निजी बस आपरेटर भी हमारा परिवार है व इस महामारी के दौर में भी प्रदेश सरकार हमेशा ही निजी बस ऑपरेटर के साथ है। हिमाचल प्रदेश निजी बस आपरेटर संघ प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने निजी बस आपरेटरों की हड़ताल को वापस ले लिया और कहा कि हिमाचल प्रदेश में बुधवार से सभी बसें चलाई जाएगी। प्रदेश में 3500 निजी रूटों पर बसें दौड़ती है। बता दें कि प्रदेश में निती बसें छह जून से हड़ताल पर है। ऐसे में प्रदेश में 40 दिन बाद निजी बसें चलाई जाएंगी। जिससे आम लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। निजी बस आपरेटर यूनियन के महासचिव रमेश कमल ने कहा कि बुधवार से प्रदेश में प्राइवेट बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं निजी बस आपरेटर यूनियन का कहना है कि उन्होंने प्रदेश सरकार से 100 फीसदी स्पेशल रोड टैक्स और टोकन टैक्स माफ करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने उनका आधा ही टैक्स माफ किया है। ऐसे में अगर सरकार रिव्यू कर राहत देती है तो उन्हें काफी राहत मिलेगी। महासचिव रमेश कमल ने कहा कि कोरोना के बीच उनका भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह हमारे बारे में सोचे। अभी तक एचआरटीसी की बसे चलाई जा रही है लेकिन शिमला में जो बसें चल रही है उनमें 50 प्रतिशत सवारियों के साथ चलाई जा रही है। जिससे भी लोगों को बसों में सीटें नहीं मिल पा रही है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App