हमीरपुर में एक 1.85 क्विंटल सब्जी जब्त

By: Jun 13th, 2021 12:01 am

सब्जियों और फलों की रेट लिस्ट न लगाने पर की कार्रवाई

कार्यालय संवाददाता—हमीरपुर
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हमीरपुर की टीम ने हमीरपुर शहर में एक बार फिर दबिश देकर रेटलिस्ट ना लगाने वाले दुकानदारों पर इस बार ये कार्यवाही की है।विभाग की टीम ने शुक्रवार को दो दुकानदारों को रेटलिस्ट ना लगाने पर पकड़ा है। विभाग की टीम ने मौके पर ही सब्जियों व फलों को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा जिन दुकानदारों ने सही तरीके से रेट लिस्ट नहीं लगाई थी, उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ा है, ताकि वे निरीक्षण के दौरान विभाग की कार्रवाई से बच सकें।

विभाग की कार्यवाही आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। शुक्रवार को हमीरपुर शहर में जब विभाग की टीम ने दुकानों की जांच शुरू की, तो दो दुकानदार बिना रेटलिस्ट के पकड़े गए। विभाग की टीम ने इन दुकानदारों से एक क्विंटल 85 किलो सब्जियां व फल जब्त कर लिए हैं। इनमे एक किवंटल आम और 85 किलो सब्जियां शामिल हैं, जिसकी कीमत 12340 रुपए आंकी गई है। विभाग की यह कार्रवाई गांधी चौक, बस अड्डा और अस्पताल चौक में की गई है। इसके अलावा आधा दर्जन दुकानदारों को रेट लिस्ट सही ढंग से न लगाने पर सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है, ताकि दोबारा पकड़े गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक शिवराम राही ने बताया कि हमीरपुर शहर में जब निरीक्षण किया गया, तो दो दुकानदार बिना रेटलिस्ट के पकड़े गए। ऐसे में संबंधित दुकानदारों की एक क्विंटल 85 किलो सब्जियां व फल जब्त कर लिए हैं। इसके अलावा शहर के आधा दर्जन दुकानदारों को रेट लिस्ट सही ढंग से ना लगाने पर छोड़ा गया है, ताकि वे विभाग की आगामी कार्रवाई से बच सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App