मानसून को लेकर सभी विभाग हो जाएं सतर्क

By: Jun 19th, 2021 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर — पद्धर
एसडीएम पद्धर शिव मोहन ङ्क्षसह ने कहा कि आने वाले मानसून मौसम को ध्यान में रखते हुए उपमंडल पद्धर के सभी विभाग सतर्क रहें। समय रहते सभी प्रबंध पूरे कर लें। साथ ही स्वास्थ विभाग, लोक निर्माण, जल शक्ति, बिजली बोर्ड, वन विभाग, अग्निशमन विभाग सहित सभी विभाग किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। यह बात पद्धर एसडीएम शिव मोहन ङ्क्षसह सैणी ने शुक्रवार को मानसून मौसम को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ उपमंडल स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मानसून मौसम के दौरान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार बतौर नोडल अधिकारी कार्य करेंगे। आपदा संबंधित कोई भी सूचना होगी, उसे एसडीएम पद्धर कार्यालय को देनी होगी या फिर तुरंत स्वयं मेरे नंबर पर भी दे सकते हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून मौसम के दौरान सड़कों की आवाजाही को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 मंडी-पठानकोट, कोटरूपी, उरला, घटासनी से अपनी सीमा तक व पद्धर-भराड़ू-नोहली रोड, घटासनी, बरोट, घोघरधार पद्धर रोड, द्रंग कमांड रोड पर दो-दो जेसीबी मशीनें तैनात रखें।

साथ ही सड़कों के किनारे होने वाली लैंड स्लाइड को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए। एसडीएम पद्धर शिव मोहन ङ्क्षसह सैणी ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पेयजल स्रोतों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित बनाएं तथा नियमित तौर पर इन्हें चेक करते रहें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अपनी टीम तैयार रखने के आदेश दिए और कहा कि एक एंबुलेंस को भी 24 घंटे तैयार रखने के आदेश जारी किए। इसके अतिरिक्त बिजली बोर्ड के अधिकारियों को भी मानसून मौसम के दौरान निर्वाध विद्युत आपूॢत सुनिश्चित बनाए रखने के लिए विद्युत लाइनों के आसपास पेड़ों की आवश्यक काट-छांट समय पर करने को भी कहा। साथ ही सभी विद्युत लाइनों की समय रहते आवश्यक मरम्मत इत्यादि करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी पद्धर डा. विनय कुमार, खंड विकास अधिकारी विद्या देवी, लोक निर्माण विभाग एनएच एसडीओ गुम्मा नीरज शर्मा, वङ्क्षरद्र ठाकुर एसडीओ लोक निर्माण विभाग, खंड शिक्षा अधिकारी द्रंग पद्धर जीआर कटारिया, नायब तहसीलदार टिकटन प्रकाश चंद, एसडीओ पद्धर विद्युत विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App