आपदा पर तुरंत एक्शन लें सभी विभाग

By: Jun 17th, 2021 12:02 am

बैठक के दौरान बोले एसडीएम, अधिकारी नदी-नालों के रास्तों पर लगाएं चेतावनी बोर्ड

कार्यालय संवाददाता- नूरपुर
स्थानीय प्रशासन ने मानसून सीजन को चुनौती के रूप में लेते हुए प्रबंधन की सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीएम नूरपुर डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने संयुक्त कार्यालय भवन में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बरसात के मौसम के दृष्टिगत विशेष सतर्कता व सजगता बरतते हुए तुरंत कार्रवाई करें, ताकि किसी भी आपदा से समय रहते निपटा जा सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा को रोका नहीं जा सकता है, परंतु बेहतर प्रबंधन व विभागों के आपसी तालमेल से आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपदा के दौरान तुरंत कार्रवाई करते हुए कम से कम समय में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। मानसून के दौरान उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके दूरभाष नंबर 01893-220024 पर कोई भी सूचना दी जा सकती है । उन्होंने पीडब्लूडी सहित नगर परिषद के अधिकारियों को मानसून से पहले सभी नालियों का निरीक्षण करने तथा उचित सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-स्खलन वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए। एसडीएम ने अधिकारियों को लोगों द्वारा नदी-नालों के लिए अनाधिकृत तौर पर बनाए गए रास्तों को तुरंत बंद करने व इसके नजदीक चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ डा. रोहित शर्मा, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रजनीश शर्मा, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, नूरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्विनी सूरी, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, बागबानी विकास अधिकारी डा. अनामिका, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अजय कौंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App