एनएच-205 पर अंबुजा चौक रहेगा सीसीटीवी की निगरानी में

By: Jun 11th, 2021 12:55 am

निजी संवाददाता-दाड़लाघाट
दाड़ला का सबसे व्यस्त रहने वाला एनएच-205 अंबुजा चौक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। दाड़लाघाट अंबुजा चौक पर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने चार सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। इसका कंट्रोल रूम पुलिस थाना दाड़लाघाट में बनाया गया है। पुलिस थाने की देखरेख में कंट्रोल रूम का संचालन होगा। यहां से अंबुजा चौक, बिलासपुर व शिमला हाई-वे में आने जाने वालों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखेगी। अंबुजा चौक सहित बस स्टैंड व एसबीआई बैंक की तरफ से घूमने वाले हर वाहन व हर आने-जाने वाला सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। हाई क्वालिटी के कैमरे में 50 मीटर तक दायरे में हर वस्तु स्पष्ट नजर आएगी। नियंत्रण कक्ष में कैमरे में कैद हर गतिविधि का रिकार्ड रहेगा। इससे अपराधिक मामलों को तुरंत सुलझाने में सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही दाड़लाघाट में आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटना, चोरी, तस्करी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी स्थापित किए जाएंगे सीसीटीवी एक कैमरा शालाघाट स्थित शिमला बिलासपुर मार्ग पर लगाया जाएगा। इस कैमरे से विभिन्न रूटों से आने जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा एक कैमरा कुनिहार के बीच सीसीटीवी कैमरे लगाया जाएगा। मनचलों पर कसेगा शिकंजा पुलिस ने ये कैमरे अंबुजा चौक के बिलकुल मध्य में जहां पर लोगों की ज्यादा आवाजाही रहती है वहां पर स्थापित किए हैं। इससे छात्राओं, युवतियों व महिलाओं को आने जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। एसडीपीओ दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि दाड़लाघाट में अंबुजा चौक में चार सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए है। जबकि शालाघाट व कुनिहार में भी तीसरी आंख की नजर रहेगी। इसकी प्रक्रिया दाड़लाघाट से शुरू हो गई है और दाड़लाघाट के अंबुजा में चार और सीसीटीवी स्थापित कर दिए गए हैं। कंट्रोल रूप दाड़लाघाट थाना में बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App