लडभड़ोल में जल्द खुलेगी कैंटीन

By: Jun 16th, 2021 12:12 am

17 पंचायतों के सैनिकों और उनके परिवारों को मिलेगी सुविधा, जिला कैंटीन मैनेजर मेजर केएस ठाकुर ने किया दौरा

आयुषि अवस्थी-लडभड़ोल
तहसील क्षेत्र में स्थायी कैंटीन की सुविधा नहीं थी, जिस कारण लड़भड़ोल की 17 पंचायतों के सैनिकों और उनके परिवारों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। क्षेत्र की जनता को यह जानकर खुशी होगी कि अब लड़भडोल में स्थायी कैंटीन खुलने जा रही है। जिला मंडी कैंटीन मैनेजर मेजर केएस ठाकुर ने मंगलवार को लडभड़ोल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लड़भडोल में तीन हजार से अधिक सेवारत, सेवानिवृत सैनिक, वीरनारियों और उनके परिवार हंै। जिनके लिए महीने में दो दिन मोबाइल कैंटीन भेजी जाती है। महीने के दो दिन आने वाली कैंटीन से जो उनकी जरूरत का सामान है

वे कभी-कभी उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। इन सभी की लंबे समय से मांग थी कि यहां स्थायी कैंटीन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां का केस शिमला भेजा और फिर दिल्ली जहां से लडभड़ोल में स्थायी कैंटीन खोलने के आदेश मिल गए हैं। लगभग डेढ़ महीने के अंदर यहां स्थायी कैंटीन सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। लडभड़ोल एक्स सॢवसमेन लीग के प्रधान प्रवीण शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र ङ्क्षसह, जोङ्क्षगद्रनगर विधायक प्रकाश राणा का लडभड़ोल में खुलने वाली स्थायी कैंटीन के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला मंडी कैंटीन मैनेजर मेजर केएस ठाकुर, लडभड़ोल एक्स सॢवसमेन लीग अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, रणजीत ङ्क्षसह चौहान, कैप्टन विनोद व कैप्टन त्रिलोक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App