महंगे पेट्रोल पर चंबा लाल

By: Jun 12th, 2021 12:21 am

जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा ने केंद्र-प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लाक कांग्रेस कमेटी चंबा सहित पार्टी के विभिन्न फ्रंटल संगठनों ने शुक्रवार को पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस की निरंतर बढ़ती कीमतों के विरोध में कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जुलाहकड़ी मोहल्ले स्थित पेट्रोल पंप परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के निर्देशानुसार प्रदेश भर में सांकेतिक धरने किए गए हैं। इसी कडी चंबा जिला मुख्यालय पर भी केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया गया है। उन्होंने कहा एक तरफ देश कोरोना के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहा है, जिस कारण आम आदमी का आर्थिक जीवन हाशिये पर आ गया है। मगर केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर लोगों को आर्थिक राहत देने की बजाय पैट्रोल, डीजल व घरेलू गैस की कीमतों में निरंतर बढ़ौतरी कर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही हैं, जोकि इस विकट परिस्थिति में तनिक भी न्यायसंगत नहीं लगता।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी डिपुओं मे अगले माह से खाद्य तेलों व चीनी की कीमतों में हो रही बढ़ौतरी पर सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले को जल्द वापिस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को निजी बस आप्रेटरों की एसआरटी माफ करना चाहिए। प्रदेश में पैट्रोल व डीजल पर लगने वाले वैट कर में कटौती करके कीमतों में कमी करनी चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव नरेश राणा व कपिल भूषण, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष महाशू राम, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महासचिव भानू प्रताप, कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा राजू, मान सिंह ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष जितेंद्र सूर्या, सचिव नेकराज, परमजीत मैहरा, अधिवक्ता उमेश ठाकुर, सचिव देवराज शर्मा, हरमिंद्र गुलाटी, कमल सिंह युवा कांग्रेस के विशाल बनवाल, सोशल मीडिया के प्रभारी ललित भूषण, हसनदीन, मनोज कुमार, कुलदीप भटियाणी व प्रैस सचिव दीपक कुमार व जितेंद्र मैहरा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App