माता-पिता के साथ क्लिक की सेल्फी

By: Jun 13th, 2021 12:53 am

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ के छात्रों ने घर पर रहकर पितृ दिवस मनाया। प्रधानाचार्या प्रेम जोशी ने बताया कि जून माह में पितृ दिवस मनाया जाता है जिसके चलते स्कूल के छात्रों के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा प्री-नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्वीट सेल्फी विद यौर फादर व पिता के साथ वीडियो बनाकर भेजना था, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्री-नर्सरी से केजी तक के छात्रों ने अपने पिता के साथ वीडियो बनाकर भेजा जिसमें आह्ना, सेजल, पीहू, कनिका, आराध्य, रिधि, परीक्षा, अनन्या, प्रियल, कृतिका, अध्त्यम, अक्षित, काव्य, वैभवी, श्रेया, कामाक्षी, सुदीप, भूमिका, त्रेहन, नक्श, समृधि, आदर्श, सारांश, जसमीत, आभा, अंश, आदि छात्र ने ऑनलाइन उपस्थित रहे। कक्षा छठी से आठवीं तक में कविता गायन प्रतियोगिता व पिता के साथ वीडियो बनाना आदि ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जिसमें ईशान, वरुण, गुंजन, स्नेहा, आर्यन, कर्मण्य, साक्षी, शिवम, अक्षत, स्वस्तिका, कनिका, कनिक्षा, आकृति, चांदनी, अश्प्र्रीत, आदिश्री, पियूष, सुहानी, हितार्थ, जिनव, वंशिका, अभिनव, मनीषा, देवर्ष, मोक्षिदा आदि छात्रों ने भाग लिया व ऑनलाइन माध्यम से चिताकर्षक प्रस्तुतियां भेजी। स्कूल की प्रधानाचार्या प्रेम जोशी ने छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से संदेश दिया कि पिता के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए किसी दिवस विशेष की आवश्यकता नहीं होती है पिता को प्रतिदिन स्नेह, श्रद्धा, आदर दिया जाना चाहिए। मां का प्यार तो प्रत्यक्ष होता है परंतु पिता अप्रत्यक्ष रूप से परिवार एवं बच्चों का पालन-पोषण करता है । उन्होंने श्रवण कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में प्रारंभ से ही अपने माता- पिता के प्रति सर्वोच्च स्थान का प्रावधान रहा है, जो कि आजकल के बच्चों के लिए अनुकरणीय है। हमे अपनी सभ्यता एवं संस्कृति का अनुकरण करना चाहिए न कि पश्चिमी सभ्यता का अंधानुकरण करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App