ऊना में कोरोना ने 19 को जकड़ा

By: Jun 16th, 2021 12:11 am

थमने लगी कोविड की रफ्तार, लोगों ने ली राहत की सांस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
जिला ऊना में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे थमने लगी है। मंगलवार को जिला में 35 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना के विरूद जंग जीत ली, वहीं संक्रमण के नए मामलों में भी कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए। इसके बाद अब कोरोना के 349 सक्रिय मामले जिला में रह गए है। अभी तक जिला ऊना में कोरोना के 13124 मामले पॉजिटिव पाए गए है। इनमें से 236 कोरोना संक्रमितों की दुखद मृत्यु हो गई,जबकि 12537 ने कोरोना से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की। जिला में पिछले 24 घंटे में 1880 रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गए,जिसमें से 19 पॉजिटिव पाए गए।

इसमें अंब हैल्थ ब्लाक में 254 रेट में 3 पॉजिटिव, बसदेहड़ा ब्लॉक में 416 टेस्ट में एक,गगरेट ब्लाक में 448 में से 5, हरोली में 463 में 2, थानाकलां ब्लॉक में 248 में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 51 रेपिड टेस्ट किए गए, जिसमें 7 पोजिटिव पाए गए। जबकि टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए 246आरटीपीसीआर टेस्ट में से 216 नेगेटिव पाए गए, जबकि 30 की रिर्पोट पेंडिंग है। सीएमओ डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू के चलते कोरोना के नए मामलों में काफी कमी आई है। कोरोना की पॉजिटिवीटी दर भी 2 प्रतिशत के करीब आई है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना व वैक्सीनेशन से ही कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापहरवाह भारी पड़ सकती है। इसलिए सभी कोरोना नियम की पालना करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App