नालागढ़ में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार

By: Jun 11th, 2021 12:55 am

उपमंडल में अब सिर्फ 171 मामले रहे एक्टिव, कोविड-19 के 7294 मामलों में से 6109 ने दी संक्रमण को मात

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ उपमंडल में कोरोना की रफ्तार धीमी पडऩी शुरू हो गई है और इस बीमारी से संक्रमति लोग तीव्रता से काबू पा रहे हंै। उपमंडल में मात्र 171 मामले ही कोरोना एक्टिव रह गए हैं। नालागढ़ उपमंडल में कोरोना के आए 7294 मामलों में से 6109 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दे दी है और क्षेत्र में संक्रमित मामलों की संख्या 171 रह गई है। कुल मामलों में से फ्रेश वेव वाले 853 अनेट्रेसेबल है और फ्रेश वेव के 63 माईग्रेटिड है, जबकि 98 लोग काल का ग्रास भी बने है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जहां कोविड टीकाकरण जोरो पर चला हुआ है वहीं कोरोना कफ्र्यू लगाकर इसकी अनुपालना सख्ती से नियमानुसार करवाई जा रही है। नालागढ़ उपमंडल से अब तक 88,014 सैंपल लिए जा चुके हंै, जिसमें आरटीपीसीआर के 53,974 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के 33,469 व ट्रू नॉट के 511 सैंपल शामिल है, जिनमें से 7294 लोग कोविड के सामने आए हैं।

नालागढ़ उपमंडल से आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग व ट्रू नॉट के सैंपल एकत्रित किए जा रहे है। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तन्मयता के साथ जुटा है और पॉजिटिव आए लोग दुरुस्त भी हो रहे है और टीकाकरण व सैंपलिंग की भी रफ्तार बढ़ाई गई है। क्षेत्र में अब तक 67663 कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों को सख्ती से लागू करवाया जा रहा है। वहीं सरकार द्वारा जारी आदेशों की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वह कोविड से बचने के लिए जारी सरकार व प्रशासन के निर्देशों का अनुसरण करें और कोविड वैक्सीनेशन के तहत टीका अवश्य लगाए।

नालागढ़ से कोरोना जांच को भेजे 837 सैंपल
नालागढ़। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नालागढ़ उपमंडल से कोविड-19 के गुरुवार को 837 लोगों के सैंपल लिए गए। इन सैंपलों में आरटीपीसीआर के 369, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के 467 व ट्रू नॉट का एक सैंपल शामिल है। नालागढ़ उपमंडल से अब तक 88,014 सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें आरटीपीसीआर के 53,974 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के 33,469 व ट्रू नॉट के 511 सैंपल शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App