कूपन से रोक रहे कोरोना

By: Jun 28th, 2021 12:10 am

चिंतपूर्णी में वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ कम करने के लिए प्रशासन ने की व्यवस्था, कूपन लेने को युवाओं में होड़

स्टाफ रिपोर्टर- चिंतपूर्णी
रविवार को चिंतपूर्णी सदन भवन में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोग भारी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इस दौरान कूपन लेने के लिए युवाओं में भारी होड़ मची हुई थी। इसके कारण कुछ व्यवस्थाएं देखने को मिली। वही वैक्सीन सेंटर पर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष सुदर्शन कुमार बबलू की ओर से युवाओं की सुविधा के लिए पानी का स्टॉल लगाया गया जो कि बिलकुल नि:शुल्क था। इस दौरान सुनील, सुलोचना देवी, एक्स जिला परिषद, मोहित शर्मा, सौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं, तीन बजे वैक्सीन लगाने के प्रोसेस को बंद कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 444 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई।

सोमवार को भी वैक्सीनेशन लगाई जाएगी, परंतु डीसी ऊना के आदेश अनुसार कालेज और स्कूलों के छात्रों जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है उन्हें ही कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इस दौरान अन्य 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। इस बात की पुष्टि एसएमओ सिविल हास्पिटल चिंतपुरनी डा. संदीप नरूला ने की। उन्होंने बताया कि सोमवार को शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों और बच्चों को ही वैक्सीन दी जाएगी। बाकी लोग वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर भीड़ न लगाएं अगले दिन का इंतजार करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App