महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग

By: Jun 12th, 2021 12:22 am

जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राघव ठाकुर ने एसडीएम के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

स्टाफ रिपोर्टर-अंब
कोरोना काल के बीच सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही महंगाई को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने युकां जिलाध्यक्ष राघव ठाकुर की अगवाई में एसडीएम अंब के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजकर महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है। राघव ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में एक तो लोगों के काम धंधे ठप होकर रह गए हैं लेकिन दिन-रात बढ़ रही महंगाई ने अब तो आम आदमी का जीना ही दुश्वार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा नेता अब कहां हैं जिन्हें सत्तर रुपए लीटर सरसों का तेल भी बहुत महंगा लगता था।

युकां ने चेताया है कि अगर शीघ्र ही महंगाई पर लगाम न कसी गई तो आने वाले दिनों में युकां जनहित में उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। युकां जिलाध्यक्ष राघव ठाकुर ने कहा कि हैरत की बात है कि जो अन्नदाता अनाज पैदा करता है उसे अपने उत्पादन का पूरा हक नहीं मिल पाता। यहां तक कि केंद्र सरकार के उपक्रम जो अनाज खरीदने के लिए अधिकृत किए गए हैं वे भी किसानों की फसल लेने से इनकार कर रहे हैं। फिर केंद्र सरकार किसके लिए फसलों का समर्थन मूल्य घोषित करती है। कच्चे पेट्रोल पदार्थों के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम होने के बावजूद क्यों देश में पेट्रोल पदार्थों के दाम में आग लगी है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र महंगाई पर काबू न पाया गया तो आने वाले दिनों में युकां सड़कों पर उतरने को विवश होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App