रिटायर्ड कर्मियों को न दें सेवा विस्तार, कनिष्ठ अभियंता संघ ने प्रोमोशन की उठाई मांग

By: Jun 2nd, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – बिलासपुर

सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग में सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिया जा रहा है, जबकि सैकड़ों कर्मचारी पदोन्नति की आस लगाए बैठे हैं। ऐसे हालातों में इन कर्मचारियों के भविष्य की चिंता कौन करेगा? यह बात हिमाचल राज्य कनिष्ठ अभियंता संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कुमार, महासचिव विजय कुमार धीमान तथा मुख्य सलाहकार सीता राम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि अभी सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत एक सेवानिवृत्त सहायक अभियंता ज्वालामुखी की सेवाएं 31-8-2021 तक बढ़ा दी हैं। उनका मानना है कि यह परंपरा बिनकुल गलत है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार ने इस परंपरा को बंद नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। संघ का प्रतिनिधिमंडल ने कई बार सीएम और अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी से कई बार पत्राचार के माध्यम से मिलने का समय मांगा, लेकिन अभी तक मिलने का समय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी में सहायक अभियंता के 40, मेकेनिकल एसडीओ के 10, पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल के 6 पद रिक्त पड़े हैं। कर्मचारियों की पदोन्नति की फाइलें सचिव पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में कई महीनों से धूल फांक रही हैं, लेकिन सरकार पदोन्नति करने की बजाय, सेवानिवृत्त लोगों को सेवा विस्तार देकर इनका मजाक उड़ा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App