तीन मकानों पर चला हथौड़ा

By: Jun 16th, 2021 12:22 am

प्रशासन व एनएचएआई नेे सब्जी मंडी सोलन से परवाणू के बीच 75 मकानों को तोडऩे की प्रक्रिया की शुरू

मोहिनी सूद-सोलन
प्रशासन व नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इंडिया (एनएचएआई) मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन से परवाणू के बीच 75 मकानों को तोडऩे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद माकनों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू हुई है। मंगलवार से सब्जी मंडी के पास तीन मंजिला मकान को तोडऩे से यह कार्रवाई शुरू हुई। इस मौके पर एसडीएम अजय यादव, तहसीलदार गुरमीत नेगी, एनएचएआई के अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

प्रशासन ने पहले ही इन मकानों को खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया था। यही नहीं नगर निगम सोलन, जलशक्ति विभाग और बिजली बोर्ड ने इन मकानों के बिजली पानी के कनेक्शन काटने भी शुरू कर दी है। यह वे मकान है जो परवाणू-शिमला फोरलेन के पहले चरण परवाणू-सोलन प्रोजेक्ट के लिए एक्वायर किए गए लेकिन पूरी तरह से नहीं तोड़े गए थे। यही नहीं मुआवजा लेने के बाद लोगों ने इन आधे टूटे हुए मकानों में रहना शुरू कर दिया है। कुछ ने मरम्मत करवाकर इसमें दुकानें खोल कर किराए पर चढ़ा दी हैं। अब कोर्ट ने सभी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एनएचएआई ने परवाणू से लेकर सोलन के चंबाघाट तक फोरलेन की जद में आ रहे करीब 350 मकानों को एक्वायर किया है। इसमें मालिकों को मकान के पूरे ढांचे का मुआवजा तो दिया गया, पर जमीन पूरी एक्वायर नहीं की है। मकान भी उतने ही तोड़े गए जितनी सड़क बनाने के लिए जरूरत थी। लोगों ने कुछ समय बाद आधे टूटे हुए मकानों पर रहना शुरू कर दिया। एसडीएम सोलन और प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण अधिकारी अजय यादव ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद उन मकानों को तोडऩे की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिनके मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है। सोलन में मंगलवार को तीन मकानों को तोड़ा गया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App