हेरिटेज पार्क का होगा जीर्णोद्धार सोसायटी से जुड़ेंगे नए सदस्य

By: Jun 28th, 2021 12:10 am

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ शहर के हेरिटेज पार्क का और जीर्णोंद्धार होगा और इसे और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा। यहां पर और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी, ताकि लोग इस हैरिटेज पार्क का लाभ उठा सके। सोसायटी को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के साथ इसमें नए सदस्यों को जोडऩे पर भी गंभीरता से चर्चा हुई। यह निर्णय हेरिटेज सोसायटी के चेयरमैन एवं एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विकास के काम चलते रहेंगे और यदि धन के अभाव में कोई शिक्षा से महरूम हो रहा है, तो उसका मामला सोसायटी के ध्यान में लाए, ताकि उसे शिक्षा मिल सके। बैठक में सदस्यों से आग्रह किया गया कि वह नित नई योजनाओं के विचारों को साझा करें। इस अवसर पर तहसीलदार बिपन शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष रीना शर्मा, दून वैली स्कूल के एमडी राजीव शर्मा, ट्रक यूनियन के प्रधान चौधरी विद्यारतन, कोषाध्यक्ष बीर सिंह चंदेल, घूंघर पाल, पूनम ठाकुर, अंजु शर्मा, रमेश शर्मा, जयपाल बंसल, गणेश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। सोसायटी के चेयरमैन एवं एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि हेरिटेज पार्क में और अधिक सुविधाओं को मुहैया करवाने संबंधी बैठक में हुई चर्चा हुई और सदस्यों की सहमति से कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए है, जिन पर जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। नालागढ़ अस्पताल के बीएमओ डा. केडी जस्सल ने बताया कि मेक शिफ्ट अस्पताल के साथ ही सीएसआर के तहत ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुका है और इसका पहला सफल ट्रायल हो गया है और अंतिम ट्रायल के साथ ही यह वर्किंग में आ जाएगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App