हिल्सक्वीन सैलानियों से फिर गुलजार

By: Jun 15th, 2021 12:17 am

बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे हैं पर्यटक, रिज- माल रोड पर बढ़ी चहल-पहल, कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक

नगर संवाददाता- शिमला
राजधानी शिमला में करोना कफ्र्यू के बाद सैलानियों की आमद बड़ी है। ऐसे के एक बार फिर राजधानी शिमला सैलानियो से गुलजार हुई है। जिससे रिज मैदान पर भी लोगों की चहल.पहल बढ़ी है । कोरोना कफ्यऱ्ू के बाद स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है। यही वजह है कि शिमला में बाहरी राज्यों से सैलानी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। मौसम सुहावना होने व कोरोना कफ्र्यू में मिली ढील से हिल्स क्वीन शिमला इन दिनों सैलानियों से गुलजार होती नजर आ रही है।

रविवार को पर्यटकों की तादाद में बढ़ोतरी हुई और होटलों में आक्यूपेंसी बढऩे लगी है। पड़ोसी राज्य पंजाब हरियाणाए दिल्ली से बड़ी संख्या में वीक एंड पर पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और शिमला के खुशनुमा मौसम का आनंद उठा रहे हैं। पर्यटन विकास निगम के होटलों में भी चहल पहल दिखने लगी है। पर्यटन स्थल कुफरीए फागूए नालदेहराए नारकंडा पर्यटन स्थलों में शनिवार को सैलनियों की चहल पहल दिखाई दी। इसके अलावा अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक जगह.जगह गाडिय़ां रोककर फोटोग्राफी करते नजर आए। शिमला के रिज मैदान पर दिनभर पर्यटकों की संख्या कुछ कम रही। संख्या में हुए इजाफे से कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक लौटने की उम्मीद बंधने लगी है। कोरोना काल के दौरान लगाए गए कफ्र्यू के बाद अब काफी राहत सैलानियों के दी है। इससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शहर में फिर से पर्यटन का कारोबारी बढऩे लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App