चंबा में आज से दौड़ेगी एचआरटीसी

By: Jun 14th, 2021 12:21 am

36 दिन बाद मिलेगी राहत, हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला चंबा में सोमवार को 36 दिनों के उपरांत परिवहन निगम के 53 रूटों पर बस सेवा आरंभ होगी। इसमें चार रूट अंतरजिला और 49 रूट जिला के भीतर संचालित किए जाएंगे। इन चिंहित रूटों पर बस सेवा आरंभ करने के लिए निगम प्रबंधन की ओर से तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। बसों को सेनेटाइज करने के साथ ही चालकों व परिचालकों को वापस बुलाकर ड्यूटी चार्ट थमा दिया गया है। परिवहन निगम चंबा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जंबाल ने खबर की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि परिवहन निगम चंबा डिपो में रूटों की कुल संख्या 135 है। इसमें अंतरजिला व अंतरराज्यीय और जिला के विभिन्न रूट शामिल हैं। इन रूटों को पिछले नौ मई को कोरोना कफ्र्यू के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। मगर प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद सोमवार से 36 दिनों के बाद दोबारा परिवहन निगम प्रबंधन बस सेवा की बहाली करने जा रहा है। रविवार को परिवहन निगम के चंबा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जंबाल ने चार अंतरजिला और 49 जिला के भीतर रूट संचालित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा सोमवार को 53 रूटों पर बस सेवा 36 दिनों बाद बहाल की जा रही है।

आज से चलने वाले अंतरजिला रूट
1. चंबा- शिमला सवेरे सात बजे
2. भंजराडू- टांडा सवेरे पौने पांच बजे
3. भरमौर- इंदौरा सवेरे दस बजकर बीस मिनट
4. चंबा- चिंतपूर्णी सवेरे नौ बजकर बीस मिनट

जिला के भीतर चलने वाले रूट
चंबा- भरमौर- कुगति-6.20 बजे, चंबा- सलूणी- लंगेरा-6.20 बजे, चंबा- भंजराडू- बैरागढ़-6.30 बजे, चंबा- खज्ज्यिार- भराडी-9.00 बजे, चंबा- सनवाल-9.45 बजे, चंबा- होली- न्याग्रां-10.00 बजे, चंबा- होली-11.00 बजे, चंबा- सनवाल-11.20 बजे, चंबा- भंजराडू- बिहाली-12.00 बजे, चंबा- हिमगिरि-12.15 बजे, इंदौरा- भरमौर- चौबिया-12.30 बजे, चंबा- लंगेरा-12.55 बजे, चंबा- भरमौर-1.25 बजे, चंबा- जुम्महार-1.30 बजे,चंबा- सिहुंता-1.30 बजे, चंबा- बनीखेत- नगाली-1.30 बजे,चंबा-खज्जियार- भराड़ी-2.00 बजे, सेरी- उटीप- बाट-2.00 बजे, चंबा- गजरींडू -2.40 बजे, चंबा- ख्वाली-3.10 बजे, चंबा- कैंथली- लडान-3.15 बजे, चंबा- कलौता-3.00 बजे, चंबा- बटोत-3.30 बजे, चंबा- जोत-4.05 बजे, चंबा- सुंडला- बिहाली-4.00 बजे, चंबा- रठियार- छंडी-4.00 बजे, चंबा- भंजराडू-4.10 बजे, चंबा- अथेड – 4.25 बजे, चंबा- लग्गा-4.20 बजे, चंबा- चलंूज-4.28 बजे, चंबा- सिढकुंड- झुलाडा-4.40 बजे, चंबा- कोलका- 5.15 बजे, चंबा- कैला-5.20 बजे, चंबा- सिल्लाघ्राट-5.15 बजे, चंबा- बगोडी-5.30 बजे, चंबा- भाला-5.22 बजे, चंबा- कलौता-5.30 बजे, चंबा- कुरैणा-5.30 बजे, चंबा- गागला- धुलाडा-5.30 बजे, चंबा- सिंगी- कुन्ना-5.30 बजे, चंबा- खज्जियार-5.30 बजे, चंबा- भनौता- 5.30 बजे,चंबा- पनेला-5.30 बजे,चंबा-टिकरी- मसरूंड- 5.40 बजे, चंबा- डलहौजी-5.40 बजे, चंबा- शक्तिदेहरा-6.00 बजे,उटीप-बाट-600 बजे, चंबा- जुम्महार-6.30 बजे, चंबा- लिल्ह-6.30 बजे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App