जून… 682 कोरोना पॉजीटिव, 6828 ने दी मात

By: Jun 16th, 2021 12:22 am

ऊना में उपायुक्त राघव शर्मा ने दी जानकारी, संक्रमण की दर घटकर पहुंची 2.72 प्रतिशत

नगर संवाददाता- ऊना
जिला ऊना के लिए राहत की खबर है कि एक जून से 14 जून तक कोरोना संक्रमण घटा है। पिछले 14 दिन में जहां सिर्फ 682 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं, 6828 कोविड-19 वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है। उन्होंने बताया कि एक जून से 14 जून तक जिला में आरटी-पीसीआर के 3716 सैंपल लिए गए, जिनमें से 265 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।

वहीं इसी अवधि में 21,357 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए तथा 417 कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए। इस प्रकार कुल जिला ऊना में 25,073 सैंपल लिए गए तथा 682 व्यक्ति संक्रमित निकले। चौदह जून को जिला ऊना में 1610 सैंपल लिए गए, जिनमें से 10 पॉजीटिव पाए गए तथा पॉजीटिविटी रेट 0.68 प्रतिशत रहा। डीसी ने कहा कि जून के पहले 14 दिन में संक्रमण दर घटकर 2.72 प्रतिशत तक पहुंच गई है। हालांकि इसी दौरान 13 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं। उन्होंने कहा कि जिला में बड़े स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान छेड़ा गया है। 14 जून तक 1,62,790 लाभार्थियों को कोरोना की वैकसीन दी जा चुकी है। जिनमें से 39,539 व्यक्तियों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। कोविड वैक्सीनेशन वायरस से बचने का सशक्त हथियार है, इसलिए सभी टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं।

2531 को लगी पहली डोज
ऊना। जिला में आज 18 प्लस आयुवर्ग में 2531 लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 15 जून को जिला में 26 केंद्रों में 18 प्लस व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड ऊना के अंतर्गत 8 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 781, स्वास्थ्य खंड अंब में 5 केंद्रों पर 503, स्वास्थ्य खंड हरोली में 5 केंद्रों पर 466, स्वास्थ्य खंड थानकालां में 3 केंद्रो पर 300 और स्वास्थ्य खंड गगरेट में 5 केंद्रों पर 481 व्यक्तियों ने वक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि 18 प्लस आयुवर्ग के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App