घर से नशा बेचने वाली महिला को खाकी ने किया काबू

By: Jun 28th, 2021 12:10 am

स्मैक की बड़ी मात्रा टायलट में की फ्लैश, पहले भी काट चुकी है सजा

कार्यालय संवाददाता—पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में शनिवार देर शाम लगातार कई घंटों की मैराथन छापामारी के बाद शिलाई व पांवटा पुलिस ने पांवटा साहिब के वार्ड नंबर नौ से 9.6 ग्राम स्मैक सहित महिला संगीता उर्फ गीता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह मात्रा ज्यादा भी हो सकती थी, परंतु महिला ने चालाकी से कुछ ड्रग्स को फ्लैश में बहा दिया। बताया जा रहा है कि नशे की तस्करी के मामले में महिला पहले भी लगभग डेढ़ वर्ष कारावास काट चुकी है। यह भी पता चला है कि कुछ समय पूर्व शिलाई क्षेत्र के कफोटा में पुलिस ने युवकों को स्मैक सहित गिरफ्तार किया था, जिसमें प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस में ब्यान दिया कि वह कथित महिला से स्मैक खरीद कर लाए थे। उनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने छापामारी की।

गौरतलब हो कि गिरीपार क्षेत्र के कफोटा में पुलिस ने शनिवार को एक गाड़ी जो पांवटा साहिब से कफोटा की तरफ से आ रही थी, उसमें 7.35 ग्राम स्मैक और हेरोइन बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। यह भी पता चला है कि महिला के पास भारी तादाद में स्मैक थी। महिला ने चतुराई दिखाते हुए पुलिस को देखते ही भागकर टायलट मेे स्मैक की पुडिया बहा दी, लेकिन इसी बीच भागते समय महिला के पास से एक स्मैक की पुडिया बरामद की गई हैं। सनद रहे कि लगभग डेढ़ साल पूर्व पंजाब नेशनल बैंक पांवटा के पास चैन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। स्नेचर ने पुलिस को बताया था कि चैन की झपटमारी करने के बाद चैन को इसी महिला के घर में बेचा गया था और स्मैक की खरीद की थी। इससे स्पष्ट हो रहा है कि शहर मे अधिकांश होने वाली झपटमारी की वारदातों में नशेडी संलिप्त है और चोरी का सारा सामान इसी इलाके में बेचा जा रहा है। उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के मकान में बनी अलमारी के अंदर दरवाजा था, जहां से दरवाजा बाथरूम के लिए खुलता हैं। देखने में वह अलमारी लगती थी। इसी का फायदा उठाकर महिला ने पुलिस को देखकर स्मैक की बड़ी मात्रा फ्लैश में बहा दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान से गहनता से पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App