बनखंडी की सोनिका सेना में लेफ्टिनेंट

By: Jun 9th, 2021 12:03 am

दिव्य हिमाचल टीम – गरली, हरिपुर
जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव बनखंडी (हडियाल) की होनहार बेटी सोनिका शर्मा ने भारतीय सेना मे एमएनएस(मिलिट्री नर्सिंग सर्विस) लेफ्टिनेंट बनकर साबित कर दिया कि भविष्य में कुछ बनने का जनून अगर दिल में हो तो कोई भी मंजिल हासिल करना मुश्किल नहीं होता। बस हौसला बुलंद होना चाहिए, फिर मजिंल खुद-ब-खुद कदम चूमती है। हिमाचल की होनहार बेटी सोनिका शर्मा की इस ताजपोशी से इलाके भर मे खुशी का माहौल है ।

सोनिका शर्मा की पोस्टिंग जम्मू में हुई है। अब वह जम्मू में अपनी सेवाएं देंगी। बता दें कि सोनिका शर्मा बिलासपुर से हैं और उनकी शादी बनखंडी के हडिय़ाल गांव में हुई है। जानकारी के अनुसार इससे पहले सोनिका गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्य करती थीं और उनके पति अरुण चंदेल इंजीनियर हैं। 2017 में उन्होंने कमीशन का टेस्ट दिया था, जिसका रिजल्ट अब घोषित हुआ है, जिसमें वह उत्तीर्ण हुई ैहैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता, पति, सास-ससुर को दिया है। वहीं, सोनिका शर्मा के पति अरुण चंदेल, ससुर पवन कुमार और दादा गणपत राम चंदेल को सोनिका शर्मा की इस उपलब्धि पर काफी नाज है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App