भराड़ी की मोनिका सेना में लेफ्टिनेंट

By: Jun 7th, 2021 12:03 am

निजी संवाददाता — भराड़ी
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उप तहसील भराड़ी के तहत पंचायत घंडालवीं के गांव समलाह की बेटी मोनिका शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हंै। मोनिका शर्मा के पिता सुरेंद्र पाल शर्मा व्यवसायी हैं, जबकि माता ऊषा शर्मा गृहिणी हैं। ग्राम पंचायत घंडालवीं के गांव समलाह की मोनिका शर्मा पुत्री सुरेंद्र पाल शर्मा की कड़ी मेहनत के चलते बीएससी नर्सिंग के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुई। मोनिका के पापा सुरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि मोनिका बचपन से ही काफी कुशल व मेहनती रही है। प्रारंभिक शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल मरहाणा से हुई। इसके बाद 10वीं से जमा दो तक की शिक्षा राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल घंडालवीं से हुई। मोनिका शर्मा ने अपनी पढ़ाई बीएससी नर्सिंग पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी रोहतक से की।

बीएससी नर्सिंग करने के बाद उसने हिम्केप्स नर्सिंग कालेज ऊना में अपनी सेवाएं दी, जो कि काफी सराहनीय रही। लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होकर देश की जनता की सेवा करने की मन में ठानी। वहीं, इस होनहार बेटी ने यहां तक पहुंचने के लिए अपने पिता को इसका सारा श्रेय देती हैं, जिन्होंने उसे बचपन से लेकर आज तक काफी सहयोग किया। आज जो कुछ भी है, वह अपने पिता की वजह से हैं। वहीं, मोनिका के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर खुशी की लहर है। मोनिका शर्मा का कहना है कि अभिभावकों सहयोग के चलते ही उन्हें सफलता मिल पाई है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि हिम्मत न हारें। लगातार मेहनत करें। परिणाम साकारात्मक रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App