बैजनाथ धार में तबाही बन गिरी बिजली

By: Jun 12th, 2021 12:21 am

300 बकरियों के मरने की आशंका, हिमाचल गद्दी यूनियन ने सांसद इंदू गोस्वामी को ज्ञापन सौंपकर मांगी कार्रवाई

कार्यालय संवाददाता -बैजनाथ
बैजनाथ उपमंडल के मनाई धार में आसमानी बिजली गिरने से लगभग अढ़ाई सौ से तीन सौ भेड़-बकरियों के मरने की आशंका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथ उपमंडल के ही कंद गवालटिक्कर के थोथी राम की लगभग 350 भेड़-बकरियों का झुंड मनाही धार में गुरुवार को डेरा जमाए हुए था। गुरुवार देर शाम आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों भेड़-बकरियां मौके पर ही मर गई। भेड़ बकरियों के साथ मौके पर मौजूद थोथी राम ने भेड़-बकरियां सचेत करने की कोशिश की, मगर वह लगभग 50 भेड़ बकरियों को ही हिला पाया। इस बारे शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश गद्दी यूनियन के अध्यक्ष मनवीर सिंह ने राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा, ताकि पीडि़त भेड़ पालक को उचित मुआवजा मिल सके।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश गद्दी यूनियन के अध्यक्ष मनवीर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर, यूनियन महामंत्री संतोष शर्मा, मनसा राम भंगालिया मीडिया प्रभारी, विक्की व रणजीत उपस्थित रहे। राज्य सभा सांसद इंदु गोश्वामी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस बारे वह संबंधित विभाग से बात करेंगी। साथ में बैजनाथ प्रशासन को भी कहा जाएगा कि वह एक टीम मौके पर भेजें, जो मौके पर जाकर सही स्थिति का जायजा लेकर प्रशासन को रिपोर्ट सौंपें। उन्होंने कहा कि पीडि़त भेड़पालक को उचित सहायता प्रदान की जाएगी। उधर तहसीलदार बैजनाथ पवन ठाकुर ने बताया कि सुबह तड़के ही राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग और प्रभावित परिवार का एक सदस्य प्रभावित क्षेत्र के लिए भेजा गया है और उनके वहां पहुंचने के बाद ही नुकसान की पुष्टि की जा सकती है व पता चल सकेगा कि कितनी भेड़-बकरियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने पर पीडि़त भेड़पालक की सहायता की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App