गांव पर गिरी बिजली, निशाने पर बोर्ड

By: Jun 12th, 2021 12:11 am

ठोठा गांव में ट्रांसफार्मर में लगी आग; करंट ने ली 19 बकरियों की जान, लोगों ने बिजली बोर्ड पर जड़े लापरवाही के आरोप

उदय भारद्वाज – शिलाई
जिला सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र के ठोठा गांव में अचानक बिजली का करंट गांव की गलियों में फैल गया। इस बीच बिजली के ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई, जिससे गांव के लोगों का काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही गांव में 19 बकरियों की करंट लगने से मौत हो गई। गांव के लोगों की मानें तो बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। ग्रामीण राजेंद्र, बलबीर सिंह, पूर्ण चंद, गुलाब सिंह आदि ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब ठोठा गांव के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग फैलते हुए लोगों के घरों तक पहुंच गई। इस दौरान जमीन पर करंट दौड़ गया। करंट से गांव में 19 बकरियां मर गई।

इसके साथ ही बिजली से चलने वाले उपकरण भी घरों में खराब हो गए। एसडीओ शिलाई बिजली बोर्ड अंकुर भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बारिश के चलते बिजली की तारों में नमी आने के कारण डिस्क पंचर हो गए थे। डिस्क के पंचर होने से कंडक्टर टूट गया और वह एलटी लाइन पर गिर गया। इसी वजह से 240 वोल्ट की जगह 11 हजार वोल्ट करंट तारों में दौडऩे लगा, जिसके कारण आग लग गई। एसडीओ शिलाई बिजली बोर्ड अंकुर भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बारिश के चलते बिजली की तारों में नमी आने के कारण डिस्क पंचर हो गए थे। डिस्क के पंचर होने से कंडक्टर टूट गया और वह एलटी लाइन पर गिर गया। इसी वजह से 240 वोल्ट की जगह 11 हजार वोल्ट करंट तारों में दौडऩे लगा जिसके कारण आग लग गई। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App