नए लुक में नजर आएगा नगर पंचायत आफिस

By: Jun 13th, 2021 12:02 am

कोरोना कफ्र्यू हटने के बाद प्रशासन आफिस को बस स्टैंड के प्रथम तल पर बने भव्य भवन में करेगा शिफ्ट

स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो कोरोना कफ्र्यू हटने के बाद नगर पंचायत कार्यालय नए भवन व नए रूप में नजर आएगा। नगर पंचायत कार्यालय की बिल्डिंग के खस्ताहाल में पहुंच जाने के कारण नगर पंचायत प्रशासन अब कार्यालय को बस स्टैंड के प्रथम तल पर बने भव्य भवन में शिफ्ट करेगा। इस भवन में कार्यालय को अंतिम रूप देने के प्रारूप पर खूब काम चल रहा है। यानी अब नगर पंचायत कार्यालय किसी कारपोरेट कार्यालय की तरह दिखेगा और इस कार्यालय में अपने जरूरी कार्यों के लिए आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या भी नहीं खलेगी। गगरेट कस्बे को नोटिफाइड एरिया कमेटी का दर्जा देने की अधिसूचना तो वर्ष 1979 में हो गई थी लेकिन इसने वर्ष 1983 में काम करना शुरू किया। उस वक्त से लेकर अब तक इसका कार्यालय पुराना बस स्टैंड के समीप बने भवन में ही चल रहा है। हालांकि बाद में इसे नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया लेकिन इसका कार्यालय आज दिन तक यहीं चलता रहा। इस कार्यालय के लिए कोई स्थायी रास्ता तक नहीं है और अभी भी इस कार्यालय को आने वाले लोग स्थानीय भू-मालिकों के निजी रास्ते से होकर ही इस कार्यालय तक पहुंचते हैं। यही नहीं बल्कि इस कार्यालय के समीप पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के चलते यहां अपने काम लेकर आने वाले लोगों को खासी परेशानियां सहन करनी पड़ती थीं।

हालांकि नगर पंचायत द्वारा कस्बे में भव्य बस अड्डे का निर्माण करते समय यहां कार पार्किंग का निर्माण करने के साथ बस अड्डे के प्रथम तल पर एक भव्य हाल का भी निर्माण किया गया था। जिसे अब नगर पंचायत कार्यालय के रूप में विकसित करने की प्लानिंग है। इस कार्यालय के बस स्टैंड पर शिफ्ट हो जाने से जहां बस अड्डे की रौनक बढ़ेगी वहीं नगर पंचायत कार्यालय को ढूंढने के लिए भी लोगों को खासी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। नगर पंचायत की सचिव आशा राणा ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा कार्यालय स्थानांतरित कर बस स्टैंड के प्रथम तल पर ले जाने का प्रस्ताव पारित किया है। लोगों की सुविधा को देखते हुए इस पर काम किया जा रहा है। वहीं नगर पंचायत के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि बस स्टैंड पर पार्किंग सुविधा भी है और लोग आसानी से वहां पहुंच भी सकते हैं। इसलिए इस कार्यालय को शीघ्र वहां शिफ्ट किया जाएगा। बस स्टैंड गगरेट पर बनी नगर पंचायत की सात दुकानें व बस अड्डा प्रवेश शुल्क के लिए बनाया गया कार्यालय भी असुरक्षित घोषित हो चुका है। जिसे अब गिराया जाएगा। बस स्टैंड के बिलकुल आगे बनी इन दुकानों को हटाने से बस स्टैंड की सुंदरता को चार चांद लगेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App