निधि डोगरा हिमाचल की ब्रांड एंबेसेडर

By: Jun 12th, 2021 12:03 am

एबीवाईएम योग वल्र्ड बुक के सीईओ ने हमीरपुर की बेटी को दी नियुक्ति

स्टाफ रिपोर्टर— हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की निधि डोगरा को एबीबाईएम योग वल्र्ड बुक के सीईओ राकेश भारद्वाज द्वारा हिमाचल प्रदेश में योग का प्रचार-प्रसार करने के लिए उसकी उपलब्धियों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश का ब्रांड एंबेसेडर घोषित किया गया। बता दें कि निधि डोगरा चार वल्र्ड रिकार्ड बना चुकी हैं। इसमें से तीन विश्व कीर्तिमान योग वल्र्ड बुक में दर्ज हैं। एक प्रणब आसन, दूसरा एक पाद कटि विपरीत उत्तिष्ठ आसन, एक मिनट में हैंड स्टैंड में 35 आसनों का प्रदर्शन, 118 आसनों का प्रदर्शन तीन मिनट 24 सेकंड में। निधि डोगरा जिला हमीरपुर तहसील सुजानपुर चौरी खियूदं की रहने वाली हैं।

निधि डोगरा की आयु 12 वर्ष है तथा वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी में आठवीं कक्षा की छात्रा हैं। योग की शिक्षा निधि डोगरा अपने पापा शशि कुमार से प्राप्त कर रही है। शशि कुमार रावमापा चौरी में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जैसे ही निधि डोगरा को हिमाचल प्रदेश का ब्रांड एंबेसेडर बनाने की घोषणा की गई, तो इससे निधि डोगरा के घर में दादा करम चंद, दादी, माता, ताया-ताई, बुआ, बुआई ने खुशी जताई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एबीबाईएम द्वारा 21 जून को 21 मिनट अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, नाड़ी शोधन प्राणायाम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। निधि डोगरा ने सभी से अपील की है कि सभी इस प्राणायाम महायज्ञ में भाग लेकर अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं। इस खुशी के मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा व समस्त स्टाफ ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर निधि डोगरा को शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App