अब सुखबीर बादल से पूछताछ

By: Jun 27th, 2021 12:02 am

कोटकपूरा गोलीकांड मामले में एसआईटी के समक्ष पेश हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 26 जून(ब्यूरो)

पंजाब के श्री गुरु गं्रथ साहिब की बेअदबी को लेकर कोटकपूरा में साल 2015 में हुए गोलीकांड की जांच को लेकर शनिवार को पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल यहां पंजाब पुलिस के मिनी हैडक्वार्टर में विशेष जांच टीम  के सामने पेश हुए। बता दें कि इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री और सुखबीर बादल के पिता प्रकाश सिंह बादल से भी सिट ने बीते मंगलवार को अढ़ाई घंटे तक चली पूछताछ में 80 सवाल पूछ चुकी है। सिट ने अगले ही दिन बुधवार को तत्कालीन गृहमंत्री सुखबीर सिंह बादल को सम्मन भेजा था। हाई कोर्ट द्वारा गठित की गई नई सिट यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय शांतिपूर्ण धरना दे रहे निहत्थे सिखों पर किसने पुलिस फायरिंग के आदेश जारी किए थे। इससे पहले सिट पंजाब के तत्कालीन डीजीपी सुमेध सैनी के अलावा गोलीकांड के समय घटनास्थल पर तैनात रहे पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर चुकी है। इनके अलावा सिट डीजीपी इकबालप्रीत सहोता और स्पेशल डीजीपी होमगार्ड रोहित चौधरी सिंह से भी पूछताछ कर चुकी है। कोटकपूरा गोलीकांड के समय सुखबीर बादल के पास चूंकि गृह विभाग था, इसलिए एसआईटी गोलीकांड को लेकर उनकी भूमिका के बारे में जानना चाहती है।

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को एक बार फिर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में जहां सुखबीर बादल पर तीखा हमला किया है, वहीं उन्होंने अपनी सरकार को भी लपेट लिया है। सिद्धू ने सुखबीर के एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट करते हुए कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले को छह साल बीत गए हैं, न तो आपके दो साल में इनसाफ  मिला है न पिछले साढ़े चार साल में इस पर कोई इनसाफ हुआ है। अब नई एसआईटी जब इस काम को निपटा रही है तो आप इसे राजनीतिक हस्तक्षेप बता रहे हैं। राजनीतिक हस्तक्षेप यह नहीं है बल्कि वह था, जिसमें छह साल से बेअदबी मामले में लोगों को इनसाफ नहीं मिला। नवजोत सिद्धू सुखबीर बादल के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App