स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

By: Jun 14th, 2021 12:05 am

दिल्ली – पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दो दिन बढ़ने के बाद रविवार को रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहे। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था। जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 1.89 रुपये और डीजल की कीमत 1.83 रुपये बढ़ चुकी है।

अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.30 रुपये और डीजल की कीमत 94.39 रुपये प्रति लीटर पर पर रही।

चेन्नई में पेट्रोल 97.43 रुपये और डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 96.06 रुपये का और डीजल 89.83 रुपये का मिला।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली————— 96.12—————— 86.98

मुंबई-—————102.30—————— 94.39

चेन्नई—————-97.43-—————-91.64

कोलकाता————96.06—————-—89.83


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App