आपा न खोएं पुलिस अफसर, डीजीपी संजय कुंडू की आईपीएस-एचपीएस अफसरों को हिदायत

By: Jun 27th, 2021 12:06 am

 पीडीसी डरोह में दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

 पुलिस ने माना कुल्लू प्रकरण से छवि खराब

राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला

हिमाचल के पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में अधिकारियों व जवानों दोनों को संयम व संतुलन से काम लेने बारे भी सिखाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू प्रवास के दौरान पुलिस अधिकारियों के मध्य हुई वारदात के बाद पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने यह अहम निर्णय लिया है।

शुक्रवार को शिमला स्थित पीएचक्यू में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने इस बारे पुलिस ट्रेनिंग कालेजों के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण में संयम व संतुलन से काम लेने को भी शामिल करने को कहा। कुल्लू की घटना को डीजीपी संजय कुंडू ने गंभीरता से लिया। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि कुल्लू की घटना से कोरोना काल के साथ-साथ पुलिस द्वारा अब तक किए तमाम नेक व सामाजिक कार्यों की चमक फीकी पड़ी है। एडवाइजरी जारी करते हुए डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों व जवानों से शांत रहते हुए संयम व संतुलन से काम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि लिहाजा अगर किसी को गुस्सा आता है अथवा किसी की कोई कमजोरी है, तो इसे लेकर उसे किसी को सलाह लेनी चाहिए। कमजोरी को दूर किया जाना चाहिए। पुलिस को यह नहीं भूलना चाहिए कि कल्याणकारी राज्य में लोगों की सेवा के लिए है। पुलिस का अधिकारी हो अथवा जवान उसे लोगों से संपर्क नहीं छोड़ना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App