पावरग्रिड ने नगर निगम को दी आधुनिक मशीनें

By: Jun 17th, 2021 12:18 am

नगर संवाददाता-शिमला
शिमला में पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) द्वारा नगर निगम शिमला को एक ट्रक माउंटेड सीवर जेटिंग मशीन और एक-एक लीटर पिकिंग मशीन दी। इन मशीनों को मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह दोनों मशीनें पावरग्रिड के कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) पहल के अंतर्गत प्रदान की गई हैं। पावरग्रिड ने पहले भी निगम को मशीनें दी है जिससे निगम का कार्य में आसानी हुई है। अब एक बार फिर निगम को दो और मशीनें दी गई है। इन दोनों मशीनों के मिलने से नगर निगम प्रशासन का काम और भी आसान हो जाएगा। जिसमें खास तौर पर सीवर जेटिंग मशीन से सीवरेज लाइन में आ रही दिक्कतों को दूर करने में आसानी होगी।

साथ ही नगर निगम को सीवरेज के सेफ्टी टैंक की ओवर लोर जैसी दिक्कत आने पर कर्मचारियों का कमी पेश आती थी। लेकिन अब इन मशीनों से निगम का काम और भी आसान होगा। इसके अलावा दूसरी मशीन लिटर पिकिंग मशीन से पहाडिय़ों और जहंा निगम कर्मचारी नहीं पहुंच पाता था। उस स्थान से कूड़ा उठाने में आसानी होगी। पावरग्रिड ने हिमाचल प्रदेश राज्य में चार विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) प्रदान करने के लिए 1.98 करोड़ की राशि मंजूर की थी। जिसमें से वैक्यूम क्लीनर के साथ एक ट्रक माउंटेड स्वीपिंग मशीन तथा एक ट्रक माउंटेड क पेक्टर मशीन नगर निगम शिमला को दिस बर माह में ही सौंपी जा चुकी है और बची हुई दो मशीनें मंगलवार सौंप दी गईं। पावरग्रिड की यह पहल नगर निगम शिमला को स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में मदद करेगी।इससे पहले 1.31 करोड़ के वित्तीय व्यय से सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), मनाली, जिला कुल्लू को एक विशेष वाहन माउंटेड वैक्यूम असिस्टेड रोड स्वीपर और दो सीवर सफाई जेटिंग वाहन मशीन भी सौंपी गई थी। इसके अलावा 11.49 करोड़ की लागत से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 3250 सौर एलईडी स्ट्रीट लाइटों की स्थापना और 13000 डस्टबिन की आपूर्ति भी की गई है। पावरग्रिड द्वारा लाहौल एवं स्पीति में 32 लाख के वित्तीय व्यय से पर्वतारोहण और संबद्ध क्षेत्र में कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए युवाओं के कौशल विकास संबंधी कार्यक्रम का संचालन भी किया गया है। कंपनी की सीएसआर पहल के तहत 1.06 करोड़ के वित्तीय व्यय से बिलासपुर जिला प्राधिकरण को चार मोबाइल चिकित्सा इकाइयां और आईजीएमसी शिमला एवं जिला अस्पताल,चंबा को एक-एक एंबुलेंस प्रदान की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App