निजी बस आपरेटर यूनियन दो फाड़

By: Jun 16th, 2021 12:17 am

कोरोना कफ्र्यू में छूट के बाद कुछ निजी बस मालिकों ने रूटों पर भेज दी गाडिय़ां, बस अड्डा मंडी पर गरमाया माहौल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी
कोरोना कफ्र्यू में छूट के बाद मंडी निजी बस यूनियन दो गुटों में बंट गई है। सोमवार को निजी बस यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर बसों को नहीं चलाने का फैसला लिया गया था लेकिन कुछ निजी बस मालिकों ने अपनी बसों को रूट पर भेज दिया। जिसके कारण सोमवार को अंतरराज्यीय बस अड्डे पर निजी बस आपरेटरों में तनातनी का माहौल बन गया। सोमवार को निजी बस यूनियन हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया बस अड्डे पर अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे तो कुछ निजी बसों को चलते देखकर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई, जिसके बाद काफी देर तक यूनियन के सदस्यों की निजी बस आपरेटर्ज के साथ बातचीत होती रही और इस दौरान कई बार माहौल भी गरमा गया। वहीं इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया ने बताया कि कुछ निजी बस मालिक यूनियन के आदेशों के बाद भी मंडी जिला में अपनी बसों को चला रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। इनसे बातचीत करने के लिए यूनियन के सदस्य यहां आए हैं। हालांकि इसके बाद निजी बस आपरेटर्ज अपनी बसें न चलाने को राजी हो गए, जिससे माहौल शांत हुआ। जानकारी के अनुसार निजी बस आपरेटर्ज ने पूरे प्रदेश में बसें न चलाने का निर्णय लिया है, लेकिन सोमवार को कुछ निजी बसें कुछ कुल्लू और कुछ मंडी से सुंदरनगर के लिए रवाना होती सड़कों पर दिखीं तो निजी बस आपरेटर यूनियन के पदाधिकारी आग बबूला हो उठे। जिसके बाद मंडी बस अड्डे पर माहौल गरमा गया।

हालांकि आपसी सूझबूझ और समन्वय बनाते हुए उक्त बड़े ट्रांसपोर्टरों ने भी दोबारा रूट पर बसें न चलाने से अपने हाथ पीछे खींच लिए और यूनियन की हां में हां मिलाते हुए नजर आए। दि निजी बस ऑपरेटर यूनियन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ठाकुर महासचिव हंसराज, चेयरमैन गुलशन दीवान का कहना है कि हिमाचल निजी बस ऑपरेटर यूनियन के राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश में निजी बस आपरेटरों ने अपनी बसों को तब तक न चलाने का निर्णय लिया है। जब तक सरकार उनकी लंबित मांगों को पूरा नहीं कर देती है। जिसमें चाहे टैक्स को पूरी तरह से माफ करने की मांग हो या अन्य कोई और दूसरी या तीसरी मुख्य मांगों में शामिल हो। जिला प्रधान सुरेश कुमार ठाकुर का कहना है कि सोमवार को जो निजी बसें मंडी से कुल्लू और सुंदरनगर के लिए विभिन्न रूटों पर चलती नजर आई थीं। उक्त आपरेटरों को स्थिति के बारे में पता नहीं था और अनभिज्ञ होने की सूरत में यह स्थिति पैदा हुई है, लेकिन समय रहते स्थिति को भांपते हुए उक्त निजी बस आपरेटरों ने अपनी बसों को खड़ा कर दिया है और यूनियन के साथ एकजुट होकर मांगों को मनवाने के लिए प्रदेश सरकार को झुकाने के लिए एकता का परिचय दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App