बिलासपुर में आज से दौड़ेंगी प्राइवेट बसें

By: Jun 16th, 2021 12:23 am

निजी बस आपरेटर्स ने सीएम और परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद खत्म की हड़ताल

स्टाफ रिपोर्टर—घुमारवीं
प्रदेश सहित जिला बिलासपुर में बुधवार से निजी बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। करीब डेढ़ माह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए बस आपरेटर बुधवार से अपनी बसों को निर्धारित रूटों पर चलाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर से मिले आश्वासन के बाद निजी बस आपरेटरों ने बसे चलाने की हामी भरी है। मंगलवार को निजी बस आपरेटर अपनी मांगों को लेकर सतपाल सत्ती के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले तथा अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा। जिला बिलासपुर के प्रधान राजेश पटियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी बस आपरेटरों की मांगों को जायज ठहराया।

करीब 45 मिनट तक चली इस वार्ता के दौरान उन्होंने बस आपरेटरों को उनकी मांगों के पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ में सभी आपरेटर परिवहन मंत्री से मिले। उनके साथ भी आपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया। परिवहन मंत्री ने भी सभी आपरेटरों को उनकी मांगों के पूरा करने का आश्वासन दिया। पटियाल ने बताया कि इसके उपरांत उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की। अनुराग ठाकुर ने सभी आपरेटरों की मांगों को जायज ठहराया। श्री पटियाल ने कहा कि सरकार की तरफ से निजी बस आपरेटरों की सभी मांगों को गहनता से सुना गया। जिसके फलस्वरूप बुधवार से जिला बिलासपुर में सभी निजी बसें अपने अपने निर्धारित रूटों पर चलेंगी। इस मौके पर प्रदेश नेतृत्व के अलावा जिला बिलासपुर की ओर से उपाध्यक्ष अनिल चंदेल, हुसैन अख्तर, सुरेंद्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App