नदी किनारे नहीं होगी मौज-मस्ती

By: Jun 17th, 2021 12:10 am

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, ब्यास-पार्वती के तटों पर सैल्फी नहीं ले पाएंगे सैलानी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
कुल्लू-मनाली घूमने आने वाली सैलानी अकसर कुल्लू-मनाली पहुंचने पर ब्यास नदी को देखते ही जगह-जगह पर रुककर सेल्फी लेने का आनंद लेते थे, लेकिन अब कोई भी सैलानी ब्यास व पार्वती नदी के पास सेल्फी नहीं ले सकेगा। सैलानियों की सुरक्षा को लेकर यह फैसला प्रशासन ने लिया है। साथ ही सभी उपमंडलों के एसडीएम को भी निर्देश दिए गए हैं। सभी जगह पर सूचना वोर्ड लगाएं और साथ ही जहां पर जरूरत हो उन एरिया को कवर करें, ताकि कोई भी नदी के आसपास न जा सके।

गत दिनों ही उपायुक्त कुल्लू ने निर्देश जारी किए हैं। साल 2020 मार्च माह से लेकर अभी तक ब्यास व पार्वती नदी की धारा में बहने के कारण दस लोगों की मौत हो चुकी है। डीसी कुल्लू ने भी इस बारे में जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि बरसात से पहले ही सभी संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया जा सके और वहां पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा सकें। पार्वती व ब्यास नदी के किनारों पर अब पर्यटक सेल्फी नहीं ले पाएंग। नदी किनारे मौज-मस्ती करने पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं। सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन की ओर से नदी के किनारों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे। कुछ संवेदनशील जगह को भी चिन्हित किया जाएगा। मंडी जिला के तहत आते थलौट में करीब 26 इंजीनियर बच्चे जो घूमने के लिए मनाली आए थे, वे भी इसी तरह से फोटो लेने के लिए ब्यास नदी के किनारे जा पहुंचे, जहां पर एक बड़े से पत्थर में फोटो लेते हुए यह बच्चे पानी में बह गए थे। यह हादसा आज तक एक बड़ा जख्म दे गया है। धार्मिक पर्यटन नगरी छलाल पुल जो कि पार्वती नदी के पास बना है। उससे भी सैलानी व स्थानीय लोग गुजरते है। उस पुल में भी पहले दोनों और से डिवाइन के अनुसार कोने से बने हुए थे, जो बीच में कुछ जगहों से खाली सा था। लोगों की सुरक्षा को लेकर अब इस पुल में जाली लगा दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App