अगले साल रिटायर होंगे तीन आईपीएस, सात एचपीपीएस, सरकार ने जारी की लिस्ट

By: Jun 27th, 2021 12:15 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
साल 2022 में 10 पुलिस अधिकारी अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सरकार की और से शनिवार को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। इनमें तीन आईपीएस और सात एचपीपीएस पुलिस अफसर हैं। आईपीएस पुलिस अधिकारियों में हिमांशु मिश्रा, जो कि 1998 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में इंस्पेक्टर जर्नल साउथ रेंज हैं, इनकी सेवानिवृत्ति 31 मई, 2022 को होगी। दलजीत कुमार 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्तमान में आईजी क्राइम हैं, वह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे। सुनील कुमार, जो कि 2004 बैच के आईपीएस हैं, वर्तमान में आईजी जेल विभाग में हैं, वह 28 फरवरी, 2022 को रिटायर हो जाएंगे।

इसी के साथ एचपीपीएस अधिकारियों में में संजीव लखनपाल एचपीपीएस 2006 बैच वर्तमान में कमांडेट होम गार्ड कुल्लू हैं, वह 31 जनवरी, 2022 में सेवानिवृत्त होंगे। विजय कुमार एचपीपीएस 2008 बैच के अधिकारी हैं और एएसपी शिमला में कार्यरत हैं, वह 31 अगस्त, 2022 को सेवानिवृत्ति होंगे। पदम दास ठाकुर एचपीपीएस बैच 2013 वर्तमान में डीएसपी लिव रिजर्व ट्रैफिक, टूरिस्ट, रेलवे शिमला में कार्यरत हैं, वह 31 अगस्त, 2022 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जगदीश चंद एचपीपीएस 2019 बैच डीएसपी सेकेंड बटालियन सकोह में कार्यरत हैं, वह 31 मार्च, 2022 को रिटायर होंगे। राम देव बैच 2019 यह वर्तमान में स्टाफ ऑफिसर सेंट्रल रेंज मंडी में कार्यरत हैं, वह 31 जुलाई, 2022 को सेवानिवृत्त होंगे। माया भगत 1964 बैच के एचपीपीएच अधिकारी हैं और वर्तमान में डीएसपी हैडक्वार्टर शिमला में कार्यरत हैं, वह 30 अप्रैल को, जबकि शंकर लाल बैच 2018 डीएसपी शिमला हैडक्वार्टर हैं, वह भी 31 मार्च, 2022 को रिटायर हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App