होमगार्ड जवानों पर गिरी पेड़ की टहनी

By: Jun 12th, 2021 12:21 am

नादौन-हमीरपुर एनएच पर भूंपल के पास पेश आया हादसा, दोनों जख्मी

कार्यालय संवाददाता—नादौन
नादौन-हमीरपुर एनएच पर गुरुवार देर रात उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब भूंपल के निकट बाइक सवार दो गृह रक्षक जवानों पर एक बड़ी टहनी आ गिरी। यह दोनों बाइक से गिरकर मामूली घायल हो गए। यह दोनों गृह रक्षक जवान हमीरपुर में अपनी ड्यूटी के बाद नादौन अपने घर लौट रहे थे। मिली जानकारी अनुसार अमित शर्मा एवं विपिन कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर हमीरपुर से अपने घर को आ रहे थे कि रास्ते में भूंपल गांव के निकट अचानक मौसम खराब होने के कारण एनएच किनारे लगे सफेदे के पेड़ की एक बड़ी टहनी टूटकर उनके मोटरसाइकिल पर गिर गई, जिससे ये दोनों सड़क के किनारे गिर गए आवाज सुनकर आसपास के लोग इक_े हो गए और टहनी के बीच फंसे दोनों जवानों को निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से इन दोनों को नादौन अस्पताल पहुंचाया। जहां डा. सविता राणा ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद अमित शर्मा को दाईं टांग में गंभीर चोट आने के कारण हमीरपुर रैफर कर दिया गया, जबकि विपिन कुमार को अस्पताल से छुट्टी दे गई।

गौर हो कि नादौन से लेकर भूंपल तक एनएच किनारे सफेदे के कई पेड़ अपनी जड़ें भी छोड़ चुके हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा खतरा जलाड़ी एवं भंूपल के मध्य सड़क मार्ग पर बना रहता है। जलाड़ी में तो अगर कभी कोई पेड़ गिरा, तो एनएच सहित पूरे बाजार एवं स्कूल तक कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों ने बताया कि वह कई बार विभाग को भी सूचित कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App