मनाली -लेह हाइवे पर सफर जोखिम भरा

By: Jul 13th, 2021 12:10 am

लाहुल-स्पीति जिला प्रशासन ने आपदा नियंत्रण कक्ष किया स्थापित

निजी संवाददाता-केलांग
लाहुल-स्पीति जिला प्रशासन ने भारी बारिश के दृष्टिगत अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण एनएच-3 मनाली-लेह हाईवे पर पागल नाला, तेलिंग नाला, भरतपुर नाला में जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने सभी को एनएच-3 मनाली-लेह हाइवे पर बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी ।

उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 94594 61355 पर संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए 89880-98067 और 89880-98068 नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि भारी बारिश को देखते हुए लोग बेवजह अपने घरों से न निकलें। इसके अलावा जिन जगहों पर भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने की आशंका बनी रहती है वहां का रुख भी न करें। उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि जिला के उपमंडलीय प्रशासन को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। सावधानियां ने बरतने पर हादसे हो सकते हैं। भारी बरसात में लोगों की सुविधा के लिए पुलिस भी बराबर आगाह कर रही है।

क्या कहते हैं उपायुक्त नीरज कुमार
उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 94594 61355 पर संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए 89880-98067 और 89880-98068 नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है। सभी को एनएच-3 मनाली-लेह हाइवे पर बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी । उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि जिला के उपमंडलीय प्रशासन को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App